असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा अपने निर्णयों के कारण हमेशा चर्चा में बने रहते हैं, हाल ही में उन्होंने इसी राज्य के कई मदसरों को ध्वस्त करवाया है जिनमें भारत विरोधी गतिविधियों का खुलासा हुआ।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राज्य में चल रहे मदरसों में इस्लामिक जिहादी गतिविधियों के सामने आने के बाद कड़ा रुख अपना लिया है। उन्होंने दो टूक कहा है कि अगर किसी भी मदरसे के देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने के इनपुट मिलते हैं तो उन्होंने पूरी तरह से जमीदोज कर दिया जाएगा।
झारखंड में टीचर को पेड़ से बांधकर छात्रों ने दी ‘गुरुदक्षणा’ वीडियो वायरल https://t.co/55N0e787Uh
— News Cup (@NewsCup_IN) September 2, 2022
सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का ये बयान बोगाईगाँव जिले में संचालित एक मदरसे से जिहादी गतिविधियों को संचालित किए जाने के खुलासे के बाद आया है। दरअसल, बीते बुधवार को मदरसे से इस्लामिक जिहादी एक्टिविटीज को प्रमोट करने की घटना के सामने आने के बाद अधिकारियों ने कानून के उल्लंघन करने के आरोप में ढहा दिया था। इसी के बाद अब सरमा ने बयान दिया है।
‘मंदिर-मस्जिद झगड़े कराते हैं, एक कराती है मधुशाला’ छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री का वीडियो वायरल https://t.co/xxXHEelHIf
— News Cup (@NewsCup_IN) September 2, 2022
उन्होंने दो टूक लहजे में इस्लामिक कट्टरपंथियों को चेताया है कि मदरसों को बंद करने का उनका कोई इरादा नहीं है, लेकिन तब तक, जब कि जिहाद के लिए इनका इस्तेमाल नहीं किया जाता। उन्होंने कहा, “अगर हमें कोई विशेष जानकारी मिलती है कि मदरसे की आड़ में भारत विरोधी गतिविधियों के लिए संस्थान का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो हम उन्हें तोड़ देंगे।”
तेलंगाना सीएम KCR और बिहार सीएम नीतीश की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जमकर ड्रामा हुआ: देखें वीडियो https://t.co/5RMwLBzgfE
— News Cup (@NewsCup_IN) September 2, 2022
क्या है पूरा मामला
उल्लेखनीय है कि खबर मिली थी कि बोगाईगाँव जिले में स्थित एक मदरसे से खूँखार आतंकी संगठन अलकायदा और बांग्लादेश के जिहादी संगठन अंसारुल बांग्ला टीम की गतिविधियों को संचालित किया जा रहा था। इस मामले में पाँच आरोपितों को गिरफ्तार भी किया गया था। इसी को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों ने टेरर सेंटर बने मदरसे को ध्वस्त कर दिया। इस साल राज्य में अब तक आतंकी कार्यों में लिप्त 40 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।
संसार का सबसे विशाल हिंदू मंदिर, जिसे देखकर आंखें चमत्कृत हो जाएंगी: अरबों रुपए हुए खर्च https://t.co/b7oS6fDFs6
— News Cup (@NewsCup_IN) September 1, 2022
इससे पहले पिछले साल एक इंटरव्यू के दौरान मदरसों को लेकर पत्रकार अमन चोपड़ा के सवालों का जबाव देते हुए सरमा ने कहा था, “मदरसों क बंद करने का इरादा है।” उन्होंने ये भी कहा था कि वो मदरसों की जगह मॉडल स्कूल बनाना चाहते हैं। इसके अलावा उन्होंने 31 अगस्त को भी बड़ा बयान देते हुए मदरसों को जिहादियों व आतंकियों का हब बताया था।
इस्लामिक देश UAE की राजधानी अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर की देखें अद्भुत झलक, विदेश मंत्री ने किया दौरा https://t.co/KP6rAeEhuc
— News Cup (@NewsCup_IN) September 1, 2022
सीएम सरमा ने कहा कि मदरसों को आतंकियों के ट्रेनिंग हब के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि इन मदरसों में शिक्षा की बजाय आतंक की ट्रेनिंग दी जा रही है। सरमा ने कहा कि असम में अब तक ऐसे दो मदरसों को गिराया जा चुका है। उन्होंने कहा कि देश में जब तक मदरसे रहेंगे, तब तक बच्चे इंजीनियर और डॉक्टर बनने के बारे में नहीं सोच पाएंगे।
बॉयकोट ट्रेंड: रणबीर कपूर के कारण ‘#BoycottBrahmastra’ चल रहा है, इस एक वीडियो में समझें खेल https://t.co/TOFwQNgGLR
— News Cup (@NewsCup_IN) September 1, 2022
इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि अगर आप बच्चों को धर्म से जुड़ी शिक्षा देना चाहते हैं तो घर पर दें, उसके लिए मदरसे का होना जरूरी नहीं है। आपको जानकारी देते चलें कि असम सरकार ने 2020 में मदरसों को अनुदान देना बंद कर दिया था। हिमंत उस समय राज्य के शिक्षा मंत्री थे। इस फैसले के बाद राज्य में करीब 800 मदरसे बंद हो गए थे। हालांकि 1000 से ज्यादा निजी मदरसे अब भी चल रहे हैं।
यति नरसिंहानंद महाराज ने मुस्लिम मौलानाओं को ‘शास्त्रार्थ’ का दिया ऑपन चेलेंज: पढ़ें पूरी रिपोर्ट https://t.co/vCXSU1XjuY
— News Cup (@NewsCup_IN) September 1, 2022
इसे भी जरूर ही पढ़िए:-