भोपाल में एक MBA छात्र की एक गलती के कारण उसे सभी जूठे बर्तन धोने पड़े, बर्तन धोने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भोपाल में रहने वाले एक MBA के छात्र का बर्तन धोते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है। बताया जा रहा वह एक शादी में बिना बुलाए खाना खाने पहुँच गया था और उसके बाद पकड़ा भी गया। पकड़े जाने के बाद उसके साथ वो हुआ जिसके बारे में उसने भी कभी सोचा नहीं होगा, दरअसल उसे बर्तन धोने की कड़ी सजा दी गई। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है:-
MP : शादी में बिना बुलाए खाना खाने पहुंचा MBA का छात्र, लोगों ने युवक से धुलाए बर्तन pic.twitter.com/mAmkrDpvKi
— News24 (@news24tvchannel) December 1, 2022
आपको बता दें सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में उस छात्र से व्यक्ति बातचीत भी कर रहा है, साथ उसका वीडियो बना रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद छात्र हैरान रह गया और खुद सामने आया है। उसने पुलिस से वीडियो वायरल करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करने की भी माँग की है। जानकारी यह सामने आ रही है कि इस एमबीए करने वाले छात्र का नाम सम्राट कुमार है और यह जबलपुर का रहने वाला है।
नोरा फतेही ने कतर में आयोजित फीफा वर्ल्डकप में तिरंगे का यूं किया अपमान, वीडियो वायरल https://t.co/ammSJNwYoG
— News Cup (@NewsCup_IN) December 2, 2022
वायरल हो रहे वीडियो में वीडियो बनाने वाला आदमी छात्र से पूछता है कि दावत में कैसे आए थे? जिसके जवाब में छात्र कहता है कि ऐसे ही खाना खाने आ गया था। फिर उससे पूछा गया कि किसी ने तुम्हें कहा था क्या ऐसा करने को? इसके जवाब में छात्र कहता है कि नहीं। इस पर वीडियो बनाने वाला आदमी कहता है कि यह फ्री में खाना खाने की तुझे सजा मिल रही है। बर्तन धोइए। उसके बाद छात्र से पूछा गया कि कैसा लग रहा है? तो वह छात्र प्लेट धोते हुए जवाब देता है कि फ्री में खाना खाया है तो कुछ तो करना ही पड़ेगा ही।
पीएम मोदी का खड़गे पर पलटवार, बोले “जो कॉन्ग्रेस राम को नहीं मानती, उसने मुझे रावण कहा” https://t.co/ovSqvNu1YQ
— News Cup (@NewsCup_IN) December 2, 2022
इसे भी जरूर ही पढ़िए:-