पाकिस्तान में भी शायद राहुल गांधी का लीटर वायरल पहुंच चुका है, पाक के पूर्व पीएम इमरान खान का एक वीडियो सामने आया है।
प्राप्त जानकारियों के मुताबिक ऐसा प्रतीत हो रहा है कि राहुल गाँधी के आटे वाले बयान से पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को नया ज्ञान मिल गया है। तभी तो वो भी राहुल गाँधी के नक्शेकदम पर चल निकले। इमरान खान ने पाकिस्तान में महंगाई पर भाषण देते हुए आटे को किलो की जगह लीटर में बता दिया। उन्होंने कहा कि “पाकिस्तान में आटा 100 रुपए लीटर पर पहुँच गया है।” देखें वीडियो:-
आटा पाकिस्तान में भी 100 रुपये लीटर बिकने लगा है 😅😅 pic.twitter.com/odcB7pxBYK
— News Cup (@NewsCup_IN) September 16, 2022
सत्ता से बेदखल होने के बाद इमरान खान लगातार पाकिस्तान में अपनी जड़ें मजबूत करने की कोशिशों में लगे हुए हैं। इसी क्रम में गुरुवार को देश को संबोधित कर रहे थे। उसी दौरान उन्होंने ये बयान दिया। उन्होंने कहा, “आम आदमी को जिससे सबसे ज्यादा तकलीफ हो रही है, वो है आटा। आटा दोगुना हो गया है। हमारे दौर में एक किलो आटा 50 रुपए था, आज वो कराची में 100 रुपए लीटर से ऊपर चला गया है.”
रिजवान अहमद ने मौलाना के बयान की ‘कुत्ते के भोंकने’ से करी तुलना: देखें वीडियो https://t.co/KVRs1emKJr
— News Cup (@NewsCup_IN) September 15, 2022
पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान ने देश को संबोधित करते हुए दावा किया कि पाकिस्तान को अराजकता से बचाना है तो तुरंत स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराने का एलान करना होगा। इमरान के मुताबिक, देश में राजनीतिक स्थिरता के बिना आर्थिक स्थिरता की कल्पना नहीं की जा सकती। उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें पाकिस्तानी राहुल गांधी भी बुलाने लगे हैं।
VIDEO: कट्टरवाद पर फूटा रैपर का गुस्सा, गाने के बोल- ‘सर तन से जुदा इंसानियत का…’https://t.co/tPa0lR0hyb
— News Cup (@NewsCup_IN) September 15, 2022
राहुल गाँधी भी दे चुके हैं ऐसा ही बयान
इमरान खान और राहुल गाँधी के बयानों को देखें तो उसमें समानता दिखाई देती है। मोदी सरकार को घेरने और 2024 में होने जा रहे आम चुनावों से पहले अपने लिए सियासी जमीन तलाश रहे राहुल गाँधी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ कर रहे हैं। अपनी इसी यात्रा के क्रम में वो लगातार मोदी सरकार विभिन्न मुद्दों पर घेरने की कोशिशों में लगे हुए हैं। इसी क्रम में बीते दिनों उन्होंने ने भी आटे को लीटर में बता दिया था। वो महंगाई को लेकर सरकार को घेरने की कोशिशें कर रहे थे, लेकिन खुद ही मीम का शिकार हो गए।
मदरसों के सर्वे पर मौलाना ने कहा, ‘नोटिस लेकर आने वाले का जूते-चप्पल से करो…’ https://t.co/tuvESWpSRg
— News Cup (@NewsCup_IN) September 15, 2022
इसे भी जरूर ही पढ़िए:-