हिंदू देवी-देवताओं के बार-बार हो रहे अपमान से आहत होकर ग्रेटर नोएडा के मिर्ची बाबा ने आस्था का हनन करने वाले का सिर काटने वाले को 20 लाख रुपए देने की घोषणा कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मिर्ची बाबा ने नोएडा में मीडिया से कहा कि काली मां का जो पोस्टर बनाया है, उसमें मां का अपमानित किया गया है। ऐसे निर्देशकों व निर्माताओं का जो सिर काटकर लाता हैं, उसे अपने आश्रम की तरफ से 20 लाख रुपये दूंगा। उन्होंने कहा कि ऐसे राक्षसी लोग बिना सिर काटे मानेंगे नहीं। आप भी देखिए उनके बयान का पूरा वीडियो:-
मिर्ची बाबा ने दिया बड़ा बयान, देखें वीडियो… pic.twitter.com/NCkLl7HHNS
— News Cup (@NewsCup_IN) July 9, 2022
आपको बताते चलें की उनका कहना है कि वेब सीरीज आश्रम और ऐसी मूवी बनाने वाले हिंदू धर्म पर कुठाराघात कर रहे हैं। ऐसी मूवी बनाने वालों का दिन-दहाड़े कोई भी सिर काटकर लाएगा, उन्हें मैं अपने आश्रम की ओर से 20 लाख रुपये का इनाम दूंगा। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय साजिशों के तहत ऐसे काम होते हैं।बिना सिर काटे अब ये मानेंगे नहीं।
VIDEO: कट्टरपंथी आतं’क से बचने के लिए VHP-बजरंग दल से करें संपर्क, इस हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉल https://t.co/9WuM8Zc9FD
— News Cup (@NewsCup_IN) July 8, 2022
मिर्ची बाबा ने कहा कि हर जगह कानूनी कार्रवाई की जा रही है। हर जगह आवेदन दिए जा रहे हैं, लेकिन कानून पूरी तरह से काम नहीं कर रहा है। कानून को इन लोगों को पकड़कर कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए।आपको बता दें कि हाल ही में आई डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ के पोस्टर को लेकर विवाद जारी है। इसमें मां काली को सिगरेट पीते दिखाया गया था।
VIDEO: कट्टरपंथी आतं’क से बचने के लिए VHP-बजरंग दल से करें संपर्क, इस हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉल https://t.co/9WuM8Zc9FD
— News Cup (@NewsCup_IN) July 8, 2022
इसके साथ ही उनके एक हाथ में एलजीबीटी समुदाय का सतरंगा झंडा भी नजर आ रहा है।ये डॉक्यूमेंट्री फिल्म फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई की है। वहीं आपको बताते चलें की मिर्ची बाबा अपने बयानों को लेकर विवादों में रहते है। मिर्ची बाबा इससे पहले वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में चर्चा में आए थे। जब उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह की जीत के लिए पांच क्विंटल लाल मिर्च का हवन किया था।
VIDEO: कट्टरपंथी आतं’क से बचने के लिए VHP-बजरंग दल से करें संपर्क, इस हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉल https://t.co/9WuM8Zc9FD
— News Cup (@NewsCup_IN) July 8, 2022
इसे भी जरूर ही पढ़िए:-