बंगाल में चुनाव रैली को दौरान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्य मंत्री ममता बनर्जी से पूछा की ‘जय श्री राम’ के नारे सहन नहीं करने वाली दीदी बनारस में क्या ‘हर हर महादेव’ के नारे सुन पाएगी.
आपको बता दें की पिछले दिनों से मोदी के ममता बनर्जी के नंदीग्राम के अलावा कोई ओर सीट से चुनाव लड़ने की बात को TMC सांसद ने ट्विट करके कहा की ममता बनर्जी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगी, अब वह बयान सुर्ख़ियों में आ गया है. जिसका जवाब PM ने शनिवार 3 अप्रैल 2021 को पश्चिम बंगाल में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए दिया.
मोदी ने दिया बड़ा बयान
पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर हमला करते हुए कहा की “दीदी की पार्टी कह रही है कि वो बनारस से चुनाव लड़ेंगी, ऐसे में दो बातें पूरी तरह से साफ हो गई हैं, एक तो यह कि ममता दीदी ने बंगाल में अपनी हार स्वीकार कर ली है और दूसरी कि अब वो बंगाल से बाहर कोई स्थान तलाश रही हैं”.
#WATCH | Didi's party says that she will contest from Varanasi, which makes two things clear — that she has accepted her defeat in Bengal & that Didi has started a search for her space outside Bengal: PM Narendra Modi in Sonarpur, South 24 Parganas pic.twitter.com/XdqiZNTTUl
— ANI (@ANI) April 3, 2021
अपने संबोधन को जारी रखते हुए उन्होंने कहा की “बनारस के लोग बड़े ही दयालु हैं. लेकिन दीदी को वहाँ ‘चोटी’ और ‘तिलक’ वाले कई लोगों से मिलना पड़ेगा. ‘जय श्री राम’ का नारा उन्हें परेशान कर देता है लेकिन बनारस में उन्हें हर दो मिनट में ‘हर हर महादेव’ भी सुनना पड़ेगा, तब दीदी क्या करेंगी?”.
People of Varanasi are as kind-hearted as people of Bengal. But you (Mamata Banerjee) will meet so many people with vermillion & 'choti'. 'Jai Shri Ram' slogan irritates you, but you will have to hear 'Har Har Mahadev' every 2 minutes. What will you do then?: PM Narendra Modi pic.twitter.com/ivfslPK7BY
— ANI (@ANI) April 3, 2021
मोदी ने कहा आपको कोई बाहरी भी नहीं कहेगा
ममता बनर्जी बहुत बार भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को बाहरी कहती आई हैं, ऐसे में PM मोदी ने उनसे कहा की “आपको कोई बाहरी भी नहीं कहने वाला”.
उन्होंने बयान को पूरा करते हुए कहा की “संभव है कि उनकी सरकार ने हल्दिया से वाराणसी का जो जलमार्ग बनवाया है उसे देखकर ममता दीदी का मन बनारस की तरफ मुड़ गया हो और उत्तर प्रदेश और बनारस के लोग उन्हें बाहरी भी नहीं कहेंगे”.
इसे भी पढ़ें:-
[…] […]