उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में एक सब इंस्पेक्टर का सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल होने लगा है, जिसे सुनने के बाद आप भी एक बार यकीन नहीं कर पाएंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के ललितपुर जिले में एक सब इंस्पेक्टर का ऑडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल हो रही ऑडियो में पुलिसकर्मी ब्राह्मण और ठाकुर के साथ-साथ बनिया समाज को खुलेआम गालियाँ बकता हुआ सुनाई दे रहा है। वायरल हो रही ऑडियो में खास तौर पर ब्राह्मणों को निशाना बनाकर गाली दी गई है। वायरल ऑडियो को पत्रकार शुभम शुक्ला द्वारा शेयर किया गया है:-
ब्राह्मण, ठाकुर, बनिया बहुत मादर…. हैं, खासकर ब्राह्मण. ललितपुर जनपद के मडावरा तहसील में तैनाती SI का ऑडियो वायरल. सोचिए कैसी-कैसी मानसिकता के लोग हैं, इनसे क्या न्याय मिलता होगा लोगों? pic.twitter.com/SU4q3hzfNs
— Shubham shukla (@ShubhamShuklaMP) January 8, 2023
आपको बताते चलें कि वायरल ऑडियो में एक तरफ सब इंस्पेक्टर की तस्वीर भी दिखाई गई है जबकि दूसरी तरफ प्रतीकत्मक व्यक्ति का चित्र है। ऑडियो में सब इंस्पेक्टर ने खुद को SC समुदाय से बताते हुए बड़ी अभद्रता से कहा, “ब्राह्मण, ठाकुर और बनिया मा$$द होते हैं, जिसमें सबसे ज्यादा ब्रह्मण।” ऑडियो में दूसरी तरफ वाले व्यक्ति का नाम ‘रजक’ बताया जा रहा है जो सब इंस्पेक्टर की बातों में हाँ में हाँ मिलाता सुनाई दे रहा है।
अहमदाबाद में पुलिस की मौजूदगी में दिखा बजरंग दल का ‘बेशर्म रंग’! VIDEOhttps://t.co/chZHJJLRTA
— News Cup (@NewsCup_IN) January 9, 2023
अब खबर यह भी आ रही है कि ललितपुर के पुलिस अधीक्षक ने आरोपित सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार दोहरे को सस्पेंड करने के साथ-साथ मामले की जाँच पुलिस सर्किल ऑफिसर (DSP) मडावरा को सौंपी है। वहीं दरोगा दिनेश कुमार दोहरे का ऑडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर भी लोगों द्वारा काफी नाराजगी देखने को मिल रही है। एक यूजर ने लिखा कि यही हो रहा है वर्तमान समय में।
अहमदाबाद में पुलिस की मौजूदगी में दिखा बजरंग दल का ‘बेशर्म रंग’! VIDEOhttps://t.co/chZHJJLRTA
— News Cup (@NewsCup_IN) January 9, 2023
गौरतलब है कि इसी मामले को लेकर एस पी त्रिपाठी ने लिखा है कि दरोगा दिनेश दोहरे (Inspector Dinesh Dual) की जॉइनिंग से ले कर अंतिम पोस्टिंग तक जाँच किए गए मामलों की फिर से जाँच करवाई जाए। वहीं मनीष तिवारी ने अपने कमेन्ट के साथ लिखा है कि ऐसी सोच वाले अधिकारी ने सब जातियों के फरियादियों के साथ कैसा न्याय किया होगा। जबकि गौरव कुमार के मुताबिक आरोपित सब इंस्पेक्टर अपने पद पर रहते हुए न्याय नहीं कर सकता।
अहमदाबाद में पुलिस की मौजूदगी में दिखा बजरंग दल का ‘बेशर्म रंग’! VIDEOhttps://t.co/chZHJJLRTA
— News Cup (@NewsCup_IN) January 9, 2023
इसे भी जरूर ही पढ़िए:-