मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने शबाना आजमी और नसीरुद्दीन शाह टुकड़े-टुकड़े गैंग के स्लीपर सेल्स कह डाला।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नूपुर शर्मा के खिलाफ सर तन से जुदा के नारों और उदयपुर में कन्हैयालाल की निर्मम हत्या पर मौन साधे रहने वाले कथित एक्टिविस्ट बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह और शबाना आजमी पर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने करारा हमला किया है। उन्होंने इन दोनों ही एक्टर्स को टुकड़े-टुकड़े गैंग की स्लीपर सेल का एजेंट करार दिया है।
MP गृहमंत्री ने शबाना आजमी को बताया टुकड़े-टुकड़े गैंग के स्लीपर सेल्स: देखें पूरा वीडियो pic.twitter.com/LbMtC7qVX7
— News Cup (@NewsCup_IN) September 4, 2022
मंत्री मिश्रा राजधानी भोपाल में प्रेस ब्रीफिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक पत्रकार ने उनसे सवाल किया कि शबाना आजमी गुजरात की घटनाओं पर बयानबाजी कर रही हैं और इसको लेकर उनका क्या कहना है? इस पर गृह मंत्री ये नसीरुद्दीन शाह और शबाना आजमी को लेकर ये बयान दिया। उन्होंने कहा, “शबाना आजमी और नसीरुद्दीन शाह जैसे लोग टुकड़े-टुकड़े गैंग के मेंबर हैं। ये लोग बीजेपी शासित राज्यों में होने वाली घटनाओं पर हल्ला मचाते हैं। लेकिन कॉन्ग्रेस शासित शासित राजस्थान और झारखंड जैसे राज्यों में हो रही घटनाओं पर ये चुप्पी साधे रहते हैं। ऐसे लोगों की कलई खुल चुकी है।”
सऊदी अरब में महिलाओं को रगड़-रगड़ कर पीटा, कमजोर दिल वाले इस वीडियो को ना देखें https://t.co/cIWmX78qZo
— News Cup (@NewsCup_IN) September 3, 2022
नरोत्तम मिश्रा ने दोनों ही बॉलीवुड एक्टर्स को आड़े हाथों लिया और कहा कि जब भी किसी बीजेपी शासित राज्य में कोई घटना होती है तो नसीरुद्दीन शाह को देश में डर लगने लगता है। लेकिन राजस्थान में कन्हैया लाल और झारखंड में हमारी बेटी को जिंदा जला दिया गया तो इन लोगों ने चुप्पी साधे रखी। बीजेपी नेता ने इसे ओछी मानसिकता करार देते हुए कहा कि इसे किस तरह से सभ्य और धर्मनिरपेक्ष कहा जा सकता है।
पंजाब में सबके साथ AAP की महिला MLA के पति ने ठोका थप्पड़: वीडियो वायरल https://t.co/fo905yAcKP
— News Cup (@NewsCup_IN) September 3, 2022
क्या है शबाना आजमी का बयान
गौरतलब है कि हाल ही में बिलकिस बानो गैंगरेप और हत्या के आरोपितों की रिहाई पर अभिनेत्री शबाना आजमी ने रोते हुए कहा था कि हम अपने ही देश में किसी के सामने सिर नहीं उठा सकते। उन्होंने सवाल किया कि निर्भया के मामले में एकजुट होने वाले लोग अब क्यों एक साथ नहीं हो रहे हैं? इस रिहाई के खिलाफ आजमी ने जंतर-मंतर पर हुए विरोध प्रदर्शनों में भी शामिल हुई थीं।
छत्रपती शिवाजी महाराज को समर्पित हैं आईएनएस विक्रांत, दुश्मनों को धूल चटाने आया नया युद्धपोत: देखें वीडियो https://t.co/tGtNZ83Jer
— News Cup (@NewsCup_IN) September 3, 2022
इसे भी जरूर ही पढ़िए:-