नूपुर शर्मा के समर्थन में नागा साधुओं ने भी एंट्री ले ली है, वहीं अब कुल 18 लाख नागा साधु नूपुर के समर्थन में सड़कों पर उतरने वाले हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाताल पुरी मठ के प्रमुख महंत बालक दास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि यदि इस्लामवादियों ने बीजेपी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) को नुकसान पहुँचाने की कोशिश की तो साधु समाज शांत नहीं बैठेगा।
फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ ट्रेलर का ये सीन आपके रोंगटे खड़े कर देगा: Trailer Review! https://t.co/CgWJbiTIBg
— News Cup (@NewsCup_IN) June 15, 2022
आपको बताते चलें की उन्होंने कहा कि हमारी बेटी को बलात्कार की धमकी दी जा रही है, उनकी रक्षा के लिए 18 लाख नागा साधु-संत सड़कों पर उतरेंगे। यह वीडियो 11 जून को काशी में हुई धर्म परिषद का है। धर्म परिषद का आयोजन वाराणसी के हर तीरथ के सुदाम कुटी में किया गया था। बैठक की अध्यक्षता पातालपुरी मठ के प्रमुख महंत बालक दास ने की थी।
फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ ट्रेलर का ये सीन आपके रोंगटे खड़े कर देगा: Trailer Review! https://t.co/CgWJbiTIBg
— News Cup (@NewsCup_IN) June 15, 2022
वहीं इस सभा में काशी में कई मठों, पीठों और अखाड़ों के प्रमुख पुजारियों और धार्मिक नेताओं के साथ-साथ कई अन्य हिंदू संतों ने भाग लिया था। बीते दिनों संतों ने इस्लामिक कट्टरपंथियों की हिंसा के खिलाफ 16 प्रस्तावों को पास किया था। संतों ने एक सुर में कहा था कि भारत में किसी भी तरह से तालिबानी मानसिकता को फैलने नहीं दिया जाएगा। धर्म परिषद में नूपुर शर्मा को रेप और हत्या की धमकी देने वालों को भी जेल भेजने की माँग की गई थी।
फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ ट्रेलर का ये सीन आपके रोंगटे खड़े कर देगा: Trailer Review! https://t.co/CgWJbiTIBg
— News Cup (@NewsCup_IN) June 15, 2022
गौरतलब है की इस दौरान महंत बालक दास ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा “दिन-ब-दिन अराजकता बढ़ती ही जा रही है। लोगों ने हद ही पार कर दी है। भगवान शिव का मजाक उड़ाया जा रहा है। शिवलिंग को एक फव्वारा कहा जा रहा है। इसके बाद भी सनातन धर्म के लोग शांत बैठे हुए हैं। हद हो गई, भारत की एक बेटी ने भगवान शिव पर अपमानजनक टिप्पणी सुनने के बाद वही कहा जो उनके कुरान में लिखा हुआ है।”
उन्होंने आगे कहा “सभी सनातनी लोग शांतिपूर्ण बर्ताव कर हैं, फिर भी ये मौलवी मस्जिदों से लोगों को बुला रहे हैं कि वे आएँ पत्थर फेंकें और अराजकता फैलाएँ। आज हमारी बेटी को बलात्कार की धमकी दी जा रही है। अगर उसे कुछ हो गया तो ध्यान रहे कि यह साधु संत समाज शांत नहीं बैठेगा। 18 लाख नागा साधु सड़क पर उतर आएँगे, साथ ही पूरा संत समाज सड़क पर उतर आएगा और फिर आप उस दृश्य की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं।”
फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ ट्रेलर का ये सीन आपके रोंगटे खड़े कर देगा: Trailer Review! https://t.co/CgWJbiTIBg
— News Cup (@NewsCup_IN) June 15, 2022
इसे भी जरूर ही पढ़िए:-
[…] […]