बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ने हाल ही में बॉयकोट ट्रेंड को लेकर एक धमकी भरा बयान जारी किया तो भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा ने उनको मुंह-तोड़ जवाब दे डाला।
देश-विरोधी खबरें देने वाली मीडिया को विदेशों से अरबों की फंडिंग मिलती। हम राष्ट्रवादी मुद्दों को हमेशा आपके सामने मजबूती से रखते हैं, इसलिए हमें आर्थिक रूप से कमजोर करने के लिए वे लोग साजिश करते हैं। कृपा आप सभी देशभक्त हर महीने मात्र 51₹ का योगदान देकर हमारे हाथ मजबूत करें। pic.twitter.com/W67n52GuL2
— News Cup (@NewsCup_IN) August 19, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोशल मीडिया पर पिछले काफी वक्त से बायकॉट बॉलीवुड छाया हुआ है। सोशल मीडिया यूज़र्स लगातार बॉलीवुड के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं। हालांकि इस मुद्दे पर अभी तक कई सितारे अपनी राय सामने रख चुके हैं। लेकिन एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) पर उनका बयान भारी पड़ता हुआ नज़र आ रहा है। वहीं भाजपा नेता ने भी उन्हें जवाब दिया, देखें ये वीडियो:-
@drnarottammisra का @arjunk26 अर्जुन कपूर को करारा जवाब: देखें वीडियो pic.twitter.com/rtOqjbE1gc
— News Cup (@NewsCup_IN) August 18, 2022
आपको बताते चलें कि मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी अर्जुन कपूर पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जनता को धमकाना ठीक बात नहीं है। जनता को धमकाने की बजाए अपने अभिनय पर ध्यान देना चाहिए। अपनी फिल्मों में हिंदू धर्म को टारगेट करने वाले टुकड़े-टुकड़े गैंग के हिमायती कलाकार बायकाट पर क्यों जनता को धमकाते हैं?
बॉयकोट के कारण आमिर की फिल्म ढ़ेर, टिकल के पैसे गरीब को देने का वीडियो हो रहा वायरल https://t.co/JjiEyXPnUg
— News Cup (@NewsCup_IN) August 17, 2022
गौरतलब है कि इस पूरे मामले पर अर्जुन कपूर ने भी अपनी राय सामने रखते हुए कहा कि- मुझे लगता है कि हमने चुप रहकर गलती की और यह हमारी शालीनता थी लेकिन लोग इसका फायदा उठाने लगे हैं। मुझे लगता है कि हमने यह सोचकर गलती की है कि ‘हमारा काम बोलेगा’। अब अर्जुन कपूर इस बयान पर सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे।
बॉयकोट के कारण आमिर की फिल्म ढ़ेर, टिकल के पैसे गरीब को देने का वीडियो हो रहा वायरल https://t.co/JjiEyXPnUg
— News Cup (@NewsCup_IN) August 17, 2022
अर्जुन ने यह भी कहा “मुझे लगता है कि हमने इसे सहन किया इसलिए लोगों ने इसे एक आदत बना लिया है। हमें एक साथ आने और इसके बारे में कुछ करने की जरूरत है क्योंकि लोग हमारे बारे में जो लिखते हैं वह वास्तविकता से कोसो दूर है। जब हम ऐसी फिल्में करते हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा करती हैं, तो उस समय लोग हमें हमारे सरनेम की वजह से नहीं बल्कि फिल्म की वजह से पसंद करते हैं।”
बॉयकोट के कारण आमिर की फिल्म ढ़ेर, टिकल के पैसे गरीब को देने का वीडियो हो रहा वायरल https://t.co/JjiEyXPnUg
— News Cup (@NewsCup_IN) August 17, 2022
इसे भी जरूर ही पढ़िए:-
बॉयकोट के कारण आमिर की फिल्म ढ़ेर, टिकल के पैसे गरीब को देने का वीडियो हो रहा वायरल
देश-विरोधी खबरें देने वाली मीडिया को विदेशों से अरबों की फंडिंग मिलती। हम राष्ट्रवादी मुद्दों को हमेशा आपके सामने मजबूती से रखते हैं, इसलिए हमें आर्थिक रूप से कमजोर करने के लिए वे लोग साजिश करते हैं। कृपा आप सभी देशभक्त हर महीने मात्र 51₹ का योगदान देकर हमारे हाथ मजबूत करें। pic.twitter.com/W67n52GuL2
— News Cup (@NewsCup_IN) August 19, 2022