कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर को हाल ही सऊदी अरब से बम से उड़ा देने की धमकी मिली है, इन धमकियों का उन्होंने एक वीडियो भी बना लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार करने वाले ठा. प्रियाकांतजू मंदिर के संस्थापक देवकीनंदन महाराज को विदेश से बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सउदी अरब से उनके पर्सनल मोबाइल नंबर पर आई काल में सामने से बोलते हुए एक आदमी ने उन्हें चौक पर ही जीवित जला देने या फिर वहाँ बम से उड़ा देने की धमकी दी है। धमकी भरे कॉल का देवकीनंदन महाराज ने वीडियो भी शेयर किया है:-
एक बार मुझे पुन:जान से मारने व बम से उड़ाने की धमकी साऊदी अरब से+966561190485 इस नंबर से आज मेरे नंबर पर दी गईं हैं,मैं अपने सनातन धर्म के लिए कार्य कर रहा हूं,और करता रहूंगा।कृपया संज्ञान लेने की कृपा करें@Amitshah,@HMOindia,@myogiadityanath,@dgpup,@mieknathshinde,@DGPMaharshtra pic.twitter.com/GAJdWUEWac
— Devkinandan Thakur Ji (@DN_Thakur_Ji) December 24, 2022
इसके बाद देवकीनंदन महाराज ने महाराष्ट्र पुलिस को इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं देवकीनंदन महाराज ने धमकियों वाले वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए इस मामले की जानकारी निजी पुलिस को देने के साथ पीएमओ, गृहमंत्रालय तथा महाराष्ट्र एवं उप्र के मुख्यमंत्री को भी दे दी है। इस घटना की जानकारी के बाद स्थानीय पुलिस ने भी महाराष्ट्र में चल रही कथा और उसके पंडाल की सुरक्षा बढ़ा दी है।
राहुल गांधी ने कबूल किया, ‘भारत जोड़ो यात्रा में कुत्ते और सूअर आए’ देखें वीडियो https://t.co/auYQIHM3xD
— News Cup (@NewsCup_IN) December 25, 2022
आपको बताते चलें कि इस मामले को लेकर प्रियाकांतजु मंदिर के सचिव विजय शर्मा ने बताया कि महाराष्ट्र पुलिस ने घटना का संज्ञान लेते हुए कथा पंडाल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया है। संस्था ने खारघर थाने में एनसीआर दर्ज करवाई है। इसके साथ-साथ आपको अवगत करवाते चलें कि कथावाचक देवकीनंदन महाराज हाल ही में महाराष्ट्र के मुंबई स्थित खारगर में श्रीमद्भागवत का प्रवचन कर रहे हैं।
राहुल गांधी ने कबूल किया, ‘भारत जोड़ो यात्रा में कुत्ते और सूअर आए’ देखें वीडियो https://t.co/auYQIHM3xD
— News Cup (@NewsCup_IN) December 25, 2022
गौरतलब है कि इस धमकी वाले मामले में वीडियो जारी कर देवकीनंदन महाराज (Devkinandan Maharaj) ने कहा कि हम किसी भी जाति या धर्म के खिलाफ में नहीं बोलते हैं। लेकिन, सनातन धर्म और हिंदुत्व संस्कृति के प्रचार-प्रसार से भी कभी पीछे नहीं हटेंगे। किसी को मिटाने के लिए नहीं अपितु अपने संस्कारों को बचाने का भी काम कर रहे हैं।
राहुल गांधी ने कबूल किया, ‘भारत जोड़ो यात्रा में कुत्ते और सूअर आए’ देखें वीडियो https://t.co/auYQIHM3xD
— News Cup (@NewsCup_IN) December 25, 2022
इसे भी जरूर ही पढ़िए:-