लव जिहाद के एक मामले को लेकर सांसद नवनीत राणा ने अमरावती के एक थाने में जमकर आक्रोश दिखाया, उनके अनुसार आरोपी को संरक्षण मिल रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत सिंह राणा एक बार फिर से चर्चा में हैं। इस बार वो लव जिहाद के एक मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों को फटकारने को लेकर चर्चा में हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो पुलिस अधिकारियों को फटकारती दिख रही हैं। देखें उनका ये वीडियो:-
लव जिहाद के मामले को लेकर नवनीत राणा का थाने में हल्ला बोल
(वीडियो क्रेडिट: नवनीत राणा) pic.twitter.com/q8feN6ok6R
— News Cup (@NewsCup_IN) September 8, 2022
दरअसल, वो लव जिहाद से जुड़े एक मामले में पुलिस की कार्यशैली से नाराज थीं। यहीं नहीं उन्होंने पुलिस पर फोन टैपिंग का आरोप भी लगाया। घटना अमरावती जिले के राजापेठ पुलिस स्टेशन की बताई जा रही है, जहाँ सांसद राणा ने पुलिस निरीक्षक मनीष ठाकरे और डीसीपी को फटकार लगाई। जिस मामले को लेकर वो पुलिस स्टेशन गई थीं, उस मामले को लेकर सांसद का कहना था कि एक समुदाय विशेष के लड़के ने हिंदू लड़की को भगाया है, जो कि सीधे तौर पर लव जिहाद से जुड़ा मामला है। ऐसे में पीड़िता को न्याय दिलाए बिना वो पीछे नहीं हटने वाली।
इस्लामिक देशों ने दी Netflix को एक वीडियो जारी कर दी धमकी, कहा, ‘इस्लामिक मूल्यों के खिलाफ गए तो…’ https://t.co/40tJCYTmna
— News Cup (@NewsCup_IN) September 8, 2022
राणा ने कहा कि अमरावती में लव जिहाद के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। उन्होंने दावा किया कि अमरावती में अराजकता के लिए पूरी तरह से पुलिस जिम्मेदार है। यहाँ कोई भी खुलेआम हत्या करके चला जाता है, शराब के धंधे तो यहाँ बहुत ही तेजी से फल-फूल रहे हैं। उन्होंने पुलिसकर्मियों पर ही बदतमीजी करने का आरोप लगाया है।
बॉयकोट ट्रेंड ने पकड़ा तुल, गौभक्षक को ‘महाकाल’ के दरबार में जगह नहीं: देखें वीडियो https://t.co/Vs2A4bh3U9
— News Cup (@NewsCup_IN) September 8, 2022
पुलिस पर फोन टैपिंग का आरोप
अमरावती पुलिस पर अपना फोन टेप करने का आरोप लगाया है। नवनीत राणा का कहना था कि वो एक सांसद हैं और उनका फोन टेप किया जा रहा है। उन्होंने पूछा कि वो ये जानना चाहती हैं कि आखिर किसके कहने पर ऐसा किया जा रहा है। सांसद के मुताबिक, गृह मंत्री के आदेश के ऐसा करने का अधिकार किसी को नहीं है। राणा ने दावा किया कि जिले में 15-20 दिन के अंतराल में ही लव जिहाद के कुछ 5 केस दर्ज किए जा चुके हैं।
कॉंग्रेस की सुपर हॉट नेता ने तिरुपति मंदिर में की मारपीट, दी गालियां: देखें वीडियो https://t.co/8gkbuv0UeW
— News Cup (@NewsCup_IN) September 7, 2022
इसे भी जरूर ही पढ़िए:-