कोरोना की दूसरी लेकर के बिच PM मोदी को बदनाम करने के लिए फेक न्यूज़ का चलन बहुत तेज है, इसी कर्म में नया नाम नवभारत टाइम्स के पूर्व पत्रकार अवनीश मिश्रा का जुड़ चूका है.
PM मोदी को बदनाम करने की कोशिश
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शुक्रवार को दूरदर्शन के पत्रकार श्रीवास्तव ने अपने मां के कोरोना नेगेटिव होने पर एक ट्विट कर लिया की “मेरी माँ को कोरोना था, ऑक्सीजन लेवल 40% तक चला गया था, हम हॉस्पिटल भागे, वहाँ हालात देखे तो लगा भर्ती कराया तो अनहोनी होनी तय है, हमने ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर घर पर मँगाया, हिम्मत से दिन-रात परिवार ने सेवा की। अब वो कोरोना नेगेटिव हैं, पहले यह सब बताकर किसी को परेशान नहीं करना चाहता था”.
मेरी मां को कोरोना था,ऑक्सिजन लेवल 40 तक चला गया।हम हॉस्पिटल भागे, वहां हालात देखे तो लगा भर्ती कराया तो अनहोनी होनी तय है।
ऑक्सिजन कंसेंट्रेटर घर पर मंगाया, हिम्मत से दिन-रात परिवार ने सेवा की।अब वो कोरोना नेगेटिव हैं।
पहले यह सब बता कर किसी को परेशान नहीं करना चाहता था।— Ashok Shrivastav (@AshokShrivasta6) April 23, 2021
इसके जवाब में नवभारत टाइम्स के पूर्व पत्रकार अवनीश मिश्रा ने मोदी को बदनाम करने की साजिश के चलते फेक न्यूज़ से भरा आपत्ति जनक ट्विट कर लिखा की “मैं ये दावे के साथ कह रहा हूँ, कि ये झूठ बोल रहे हैं, मोदी भक्ति में ये इतना डूब चुके हैं कि इन्हें परसेप्शन क्रिएट करने के लिए मां का सहारा लेना पड़ रहा है”.
मैं ये दावे के साथ कह रहा हूँ, कि ये झूठ बोल रहे हैं.
मोदी भक्ति में ये इतना डूब चुके हैं कि इन्हें परसेप्शन क्रिएट करने के लिए मां का सहारा लेना पड़ रहा है. https://t.co/CduJV2St9G
— অবিনিশ মিশ্র (Avinish Mishra) (@AvinishIIMC) April 23, 2021
मोदी पर निशाना साधने वाली टिप्पणी को करारा जवाब
अवनीश मिश्रा के ट्विट का करारा जवाब देते हुए श्रीवास्तव ने कहा की “ये पत्रकार है? ऐसे समय में भी नफरत फैला रहा है, ट्रोल कर रहा है, इसे ब्लॉक करना चाहता था, पर पहले इसे सबके सामने नंगा करना जरूरी है, तेरे इनबॉक्स में नंबर भेज रहा हूँ अपना, मेरे घर किसी डॉ. को लेकर आजा, सारी रिपोर्ट दिखाऊँगा और जाँच हो जाएगी, एक बाप की औलाद है तो भागना नहीं”.
ये पत्रकार है? ऐसे समय में भी नफरत फैला रहा है, ट्रोल कर रहा है। इसे ब्लॉक करना चाहता था, पर पहले इसे सबके सामने नंगा करना ज़रूरी है। तेरे इनबॉक्स में नंबर भेज रहा हूँ अपना। मेरे घर किसी डॉ को लेकर आजा, सारी रिपोर्ट दिखाऊंगा और जांच हो जाएगी। एक बाप की औलाद है तो भागना नहीं। https://t.co/czU84olp6Y
— Ashok Shrivastav (@AshokShrivasta6) April 23, 2021
श्रीवास्तव ने एक ओर ट्विट कर लिखा की “सुन बे चमन…मिश्रा तेरा इनबॉक्स बन्द है, मैं अपना ईमेल ID भेज रहा हूँ, उस पर अपना नम्बर भेज तुझे सबूत भेजता हूँ, दुनिया के सामने नंगा करना जरूरी है और चाहे तो किसी डॉ. का नंबर भेज अपना जज बनाकर, वो फैसला कर देगा कौन झूठ बोल रहा है”.
सुन बे चमन…..@AvinishIIMC तेरा इनबॉक्स बन्द है। मैं अपना ईमेल id भेज रहा हूँ उस पर अपना नम्बर भेज तुझे सबूत भेजता हूँ, दुनिया के सामने नँगा करना ज़रूरी है asoka2022@gmail.com
और चाहे तो किसी डॉ का नंबर भेज अपना जज बनाकर वो फैसला कर देगा कौन झूठ बोल रहा है।— Ashok Shrivastav (@AshokShrivasta6) April 23, 2021
इसे भी पढिए:-
[…] […]
[…] […]