असम में अलकायदा के लिए काम करने वाले मस्जिद के 2 इमाम को गिरफ्तार किया गया, इसके चलते सीएम ने अभी प्रदेश भर सख्त निर्देश जारी कर दिए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा है कि अब राज्य के मदरसों में बाहर से आने वाले इमामों और अन्य लोगों को पहले अपना पंजीकरण कराना होगा। असम में हाल ही में दो आतंकवादी गिरफ्तार किए गए हैं, जो दो अलग-अलग मस्जिद के इमाम के रूप में अलकायदा के लिए काम कर रहे थे।
गहलोत सरकार के मंत्री ने उठाए हिंदू आस्था पर सवाल, कहा ‘करवा चौथ पर छलनी से देखना, दुर्भाग्य’ https://t.co/IzKM1VwyNP
— News Cup (@NewsCup_IN) August 22, 2022
आपको बताते चलें कि राज्य की भाजपा सरकार ने इससे सबक लेते हुए मदरसों के लिए एक ‘स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर’ तय करने का निर्णय लिया है। असम के मुख्यमंत्री ने सोमवार (22 अगस्त, 2022) को बताया कि इसके लिए एक पोर्टल होगा, जिस पर मदरसों में बाहर से आने वाले इमामों और अन्य लोगों को रजिस्टर करना पड़ेगा। उन्होंने ये जानकारी भी दी कि राज्य के मुस्लिम नागरिकों से इसे लागू करने के लिए मदद ली जा रही है।
पीएमए सलाम ने कहा ‘स्कूलों में लड़के-लड़कियों का साथ बैठना खतरनाक’ https://t.co/xojiUjJjs8
— News Cup (@NewsCup_IN) August 22, 2022
वहीं जो पहले से ही असम के नागरिक हैं, उन्हें इस SoP के तहत अपना नाम रजिस्टर कराने की कोई आवश्यकता नहीं है। ये राज्य के बाहर के लोगों के लिए है। साथ ही उन्होंने गाँव वालों से भी कहा है कि अगर इलाके में कोई ऐसा इमाम आता है जिसे वो लोग नहीं जानते हैं, तो ग्रमीणों को तुरंत इसकी सूचना नजदीकी पुलिस थाने में देनी चाहिए।
महाकाल का नाम इस्तेमाल करने पर जोमैटो ने मांगी माफी, देखें पूरा वीडियो https://t.co/JusHHadCf8
— News Cup (@NewsCup_IN) August 22, 2022
इसके बाद पुलिस अज्ञात इमाम की पुष्टि करेगी, तत्पश्चात ही उन्हें वहाँ रुकने की अनुमति दी जाएगी। सीएम सरमा ने कहा कि असम के मुस्लिम समुदाय से राज्य सरकार को इस प्रक्रिया को लागू करने में मदद मिल रही है। कुछ ही महीनों पहले असम में 800 मदरसों को नियमित विद्यालयों में बदल दिया गया था। बता दें अप्रैल में असम में अलकायदा के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 16 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था।
दिल्ली में किसानों का फिर से हो रहा आगमन, पुलिस हिरासत में राकेश टिकैत https://t.co/XuWIyzgIiR
— News Cup (@NewsCup_IN) August 22, 2022
इसे भी जरूर ही पढ़िए:-