ओला ड्राइवर परवेज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो में दिखाई दे रहा है की वह एक पत्रकार के साथ बदसलूकी कर रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ‘Square Feat India’ नामक संस्थापक व पत्रकार वरुण सिंह ने एक ओला बाईक ड्राइवर पर उनके साथ मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है। आरोपित ओला ड्राइवर का नाम परवेज बताया जा रहा है। पत्रकार वरुण सिंह ने घटनाक्रम का एक वीडियो भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए मुंबई पुलिस से शिकायत दर्ज की है। पुलिस ने FIR दर्ज कर के जाँच भई शुरू कर दी है। देखिए वायरल वीडियो:-
He not satisfied with his punches hit me hard with his helmet on my head, his attack was severe that the helmet broke. It is then when locals came & cordoned him. Realising things going out of his hand he fled from there. Here if you hear, he’s agreeing to hitting me. pic.twitter.com/AiXrTk84HQ
— Singh Varun (@singhvarun) December 9, 2022
आपको बताते चलें कि ओला कंपनी ने भी इस मामले में ड्राइवर के व्यवहार को ही गलत बताते पत्रकार वरुण सिंह से माफ़ी माँगी है। घटना शुक्रवार (9 दिसंबर, 2022) की बताई जा रही है। वरुण द्वारा शेयर किए गए एक वायरल वीडियो में ओला ड्राइवर परवेज उनकी वीडियो बनाता दिखाई दे रहा है। 29 सेकेंड के उस वीडियो में वरुण सिंह ड्राइवर पर ओला मनी के बजाए कैश पेमेंट देने के लिए कहे जाने का गंभीर आरोप लगा रहे हैं।
पाकिस्तानी फिल्म ‘मौला जट्ट’ भारत में रिलीज को तैयार, MNS हुई सामने: देखें ट्रेलर https://t.co/r8KgYSdSAM
— News Cup (@NewsCup_IN) December 11, 2022
वरुण ड्राइवर से ओला मनी से पेमेंट न किए जाने की वजह एक सवाल पूछ रहे हैं, लेकिन ड्राइवर सिर्फ उनकी वीडियो ही बना रहा है। वीडियो में परवेज की स्कूटी भी दिख रही है। इस मामले में वरुण का यह भी कहना है कि उन्होंने फीनिक्स मॉल से कहीं जाने के लिए ओला बुक की थी। इस दौरान परवेज ने कैश पेमेंट में जाने की बात कही तो फिर उन्होंने उसका फोटो खींच लिया।
पाकिस्तानी फिल्म ‘मौला जट्ट’ भारत में रिलीज को तैयार, MNS हुई सामने: देखें ट्रेलर https://t.co/r8KgYSdSAM
— News Cup (@NewsCup_IN) December 11, 2022
अपने ट्वीट में वरुण सिंह ने बुकिंग लोकेशन भी शेयर की है। वरुण सिंह द्वारा बुक की गई गाड़ी का नंबर MH 03 CF 4420 है। उसके 84 रुपए भाड़ा दिख रहे है। वहीं 1:43 मिनट के एक एक अन्य वीडियो में वरुण ने आरोपित ड्राइवर परवेज पर 5 बार अपनी पिटाई का गंभीर आरोप लगाया है। एक राहगीर महिला ने भी इस घटना में हस्तक्षेप करने की कोशिश की। वरुण ने वायरल वीडियो में कहा कि उनके हाथों में फैक्चर हो गया है और खून भी निकल रहा है।
पाकिस्तानी फिल्म ‘मौला जट्ट’ भारत में रिलीज को तैयार, MNS हुई सामने: देखें ट्रेलर https://t.co/r8KgYSdSAM
— News Cup (@NewsCup_IN) December 11, 2022
इसे भी जरूर ही पढ़िए:-