बिहार में जहरीली शराब पीकर लोगों की मौ’त का आँकड़ा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच सीएम नीतीश कुमार का एक वीडियो सामने आया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिहार में राज्य में शराबबंदी पूरी तरह विफल होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) अपना आपा खो बैठे। शराबबंदी के बाद बिहार राज्य में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की लगातार मौ’त हो रही है। सारण जिले में 38 लोगों की मौ’त पर नीतीश कुमार ने कहा कि जो नकली शराब पीएगा, वो मरेगा ही। आप भी देखिए नीतीश कुमार का ये अजीबोगरीब बयान:-
जहरीली शराबकांड पर सीएम नीतीश का बयान। कहा- जो पीएगा वो मरेगा pic.twitter.com/TfojnINN5K
— News18 Bihar (@News18Bihar) December 15, 2022
आपको बताते चलें कि जहरीली शराब पीने से हो रही इन मौ’तों को लेकर बिहार राज्य की विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) जदयू-राजद (JDU-RJD) गठबंधन सरकार को लगातार घेर रही है। यह मुद्दा अब विधानसभा में भी विपक्ष ने जोर-शोर से उठाया। वहीं विपक्ष के सवालों से सीएम नीतीश कुमार गुस्सा हो गए। मुख्यमंत्री ने मीडिया से भी कहा कि जो पीएगा, वो मरेगा ही। लोगों को सचेत रहना चाहिए।
गांधी-गोडसे एक युद्ध फिल्म का पहला वीडियो जारी, 26 जनवरी को होगी रिलीज https://t.co/uhnwXdRPic
— News Cup (@NewsCup_IN) December 16, 2022
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने बयान में आगे कहा, “क्या कर सकते हैं? कुछ लोग गलती करते ही हैं। जो नकली शराब पीएगा, वो मरेगा। बिहार में तो शराबबंदी है तो कुछ गड़बड़ बेचेगा ही। पिछली बार भी जहरीली शराब पीने से मौत हुई तो लोगों ने कहा कि इनको क्षतिपूर्ति मिलनी चाहिए। मैं कहा कि वाह, जो शराब पीएगा वो तो मरेगा ही। ये तो उदाहरण ही सामने है।” उन्होंने यह भी कहा, “मैंने अधिकारियों से कहा है कि गरीब लोगों को ना पकड़े। जो लोग इस व्यवसाय में शामिल हैं, उन्हें पकड़े। शराबबंदी कानून से कई लोगों को फायदा हुआ है। उन्होंने शराब पीनी छोड़ दी।”
गांधी-गोडसे एक युद्ध फिल्म का पहला वीडियो जारी, 26 जनवरी को होगी रिलीज https://t.co/uhnwXdRPic
— News Cup (@NewsCup_IN) December 16, 2022
इसे भी जरूर ही पढ़िए:-