अग्निपथ योजना के खिलाफ षड्यंत्रों ने बाद भी सिर्फ वायुसेना-नौसेना में 10.5 लाख आवेदन: देखें वीडियो https://t.co/v3uLdB42nn
— News Cup (@NewsCup_IN) July 24, 2022
अपने बयानों से मीडिया में जगह हासिल करने वाले AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर बेतुका बयान देकर पीएम मोदी की छवि खराब करने की कोशिश की है।
अग्निपथ योजना के खिलाफ षड्यंत्रों ने बाद भी सिर्फ वायुसेना-नौसेना में 10.5 लाख आवेदन: देखें वीडियो https://t.co/v3uLdB42nn
— News Cup (@NewsCup_IN) July 24, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संसद का मानसून सत्र चल रहा है। ऐसे में राजनीतिक पार्टियाँ एक-दूसरे को घेरने में लगी हैं। इसी क्रम में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार को मुस्लिम विरोधी साबित करने की कोशिश की है। इस दौरान AIMIM प्रमुख ने कई मुद्दों पर बात की, जिसकी रिपोर्ट आपको इस वीडियो में दिखेगी:-
आपको बतात चलें की उन्होंने भारत सरकार पर मुस्लिमों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मुस्लिमों को सेकंड क्लास सिटिजन बना दिया गया है। वहीं मामला है स्ट्रीट वेंडरों को दिए जाने वाले लोन का। असदुद्दीन ओवैसी ने दावा किया कि एक आरटीआई के जरिए जानकारी मिली है कि भारत सरकार के स्वनिधि योजना के अंतर्गत रेहड़ी और पटरी पर दुकान लगाने वालों को भी लोन दिया जा रहा है।
ओवैसी का पीएम मोदी पर भड़का गुस्सा, कही ये बेतुकी बातें: देखें पूरा वीडियोhttps://t.co/F8S5Csg6tb
— News Cup (@NewsCup_IN) July 25, 2022
बताया यह भी जा रहा है की ऐसे ही 32 लाख लोगों को सरकार की ओर से लोन दिए गए हैं। जबकि, लोन पाने वालों में मुस्लिम समुदाय के केवल 331 लोगों को ही लोन मिला है। ओवैसी ने केंद्र सरकार के सबका साथ सबका विश्वास के दावे पर सवाल खड़ा किया और इसे मात्र दिखावा करार दिया। वहीं ओवैसी ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है।
ओवैसी का पीएम मोदी पर भड़का गुस्सा, कही ये बेतुकी बातें: देखें पूरा वीडियोhttps://t.co/F8S5Csg6tb
— News Cup (@NewsCup_IN) July 25, 2022
बता दें की इस ट्वीट में उन्होंने लिखा “सरकारी आँकड़ों ने मोदी के ‘सबका साथ सबका विकास’ के झूठ की पोल खोल दी। ख्वांचा-फरोशों को दिए गए 32 लाख से अधिक कर्जों में से सिर्फ 331 ही अल्पसंख्यकों को मिले। यानि कि मात्र 0.0102%! बावजूद इसके कि असंगठित क्षेत्र में बड़ी संख्या में मुस्लिम अल्पसंख्यक काम करते हैं। मोदी, सावरकर-गोवलकर की सोच को नाफ़िज़ कर रहे हैं और मुसलमानों को दूसरे दर्जे का शहरी बना रहे हैं।”
ओवैसी का पीएम मोदी पर भड़का गुस्सा, कही ये बेतुकी बातें: देखें पूरा वीडियोhttps://t.co/F8S5Csg6tb
— News Cup (@NewsCup_IN) July 25, 2022
इसे भी जरूर ही पढ़िए:-
[…] […]