पीएम मोदी 17 सितंबर को 72 साल के होने जा रहे हैं, इसी दिन को भाजपा सहित उनके करोड़ों चाहने वाले बहुत खास भी मानते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का बच्चा-बच्चा जानता है। मुझे 2014 में आम चुनावों के दौरान चला वो नारा ‘घर-घर मोदी’ आज भी भली-भांति याद है। बच्चे-बच्चे की जुबान पर मोदी का नाम रहता था। हो भी क्यों न ऐसा उनमें बोलने का गजब का कौशल जो है। अपनी बातों को कहने और सुनाने में वो इतने माहिर हैं कि सामने वाला मंत्रमुग्ध हुए बिना नहीं रह सकता।
स्वामीनारायण मंदिर में खालिस्तानियों ने की तोड़-फोड़, लिखा ‘खालिस्तान जिंदाबाद, हिंदुस्तान मुर्दाबाद’ देखें वीडियो https://t.co/Jw4nngCKgF
— News Cup (@NewsCup_IN) September 16, 2022
अपनी इसी कम्युनिकेशन स्किल के दम पर पीएम मोदी लोगों तक बड़ी ही आसानी से अपने मैसेज को बड़ी ही आसानी से डिलिवर कर जाते हैं। उनके पहनावे से लेकर उनकी बोलचाल और भाव भंगिमाए एक खास मैसेज देती हैं। देश का प्रधानमंत्री बनने से पहले वो गुजरात के सीएम थे। उन्हें कट्टर हिंदुत्व और हिंदू हृदय सम्राट के तौर पर जाना जाता था। मोदी के विरोधियों का आरोप था कि ऐसा व्यक्ति देश नहीं चला सकता।
दिल्ली के छात्रों ने किया केजरीवाल और सिसोदिया को एक्सपोज: देखें वीडियो https://t.co/qXOIyin463
— News Cup (@NewsCup_IN) September 16, 2022
लेकिन 2014 में सत्ता में काबिज होने के बाद न केवल उन्होंने विरोधियों, बल्कि वापमंथी सोच वाले मीडिया घरानों के मुंह को बंद कर दिया। पीएम पद पर आसीन रहते हुए भी उन्होंने हिंदुत्व के चेहरे के तौर पर अपनी पहचान को बनाए रखा। सेक्युलर बनने का उन्होंने दिखावा नहीं किया, लेकिन उस पर कायम सदा रहे। सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र के साथ उन्होंने देशहित में ऐसे कई फैसले लिए, जो कि उनके लिए घातक सिद्ध हो सकते थे।
मिलिए पाकिस्तानी ‘राहुल गांधी’ से, जिन्होंने कहा- देश में आटा ₹100 लीटर हो गया: देखें वीडियो https://t.co/7ZRZVlyLRR
— News Cup (@NewsCup_IN) September 16, 2022
हालाँकि, पीएम मोदी ने न केवल इनसे पार पाया, बल्कि 2019 में हुए लोकसभा चुनावों के दौरान उनके नेतृत्व में बीजेपी ने उन सभी आशंकाओं को ध्वस्त करते हुए एक बार फिर से सत्ता में पूर्ण बहुमत से वापसी की। इसकी खास वजह पीएम मोदी द्वारा लिए गए वो निर्णय थे, जिसे लेने से पुरानी सरकारों के पैर लड़खड़ा जाते थे। नोटबंदी, जीएसटी से लेकर जम्मू-कश्मीर में एक बूँद खून बहाए बिना अनुच्छेद 370 को खत्म करने जैसा कड़ा फैसला एक मजबूत इरादों वाला शासक ही ले सकता है।
आपके अपने राष्ट्रवादी न्यूज चैनल को अभी सबस्क्राइब करें और बैल आइकन को भी दबा देवें👇👇https://t.co/ae9NfVesQM
— News Cup (@NewsCup_IN) August 22, 2022
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चली सरकार के द्वारा लिए गए ताबड़तोड़ कड़े फैसलों से जनता को दिक्कतें तो हुईं, लेकिन वो जनता को ये विश्वास दिलाने में सफल रहे कि ये सभी फैसले उसकी भलाई के लिए हैं। मोदी सरकार ने एक मैसेज दिया कि देश को मजबूर नहीं मजबूत सरकार की जरूरत है। जनता ने उनपर भरोसा भी जताया।
आपके अपने राष्ट्रवादी न्यूज चैनल को अभी सबस्क्राइब करें और बैल आइकन को भी दबा देवें👇👇https://t.co/ae9NfVesQM
— News Cup (@NewsCup_IN) August 22, 2022
इसे भी जरूर ही पढ़िए:-