पीएम मोदी ने हाल ही कॉंग्रेस के वर्तमान अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के रावण वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा, “जो कॉन्ग्रेस राम को नहीं मानती, उसने मुझे रावण कहा”
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) गुरुवार (01 दिसंबर,2022) को गुजरात के कलोल में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुँचे। इस सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कॉन्ग्रेस पर खूब निशाना साधा। प्रधानमंत्री मोदी ने कॉन्ग्रेस के वर्तमान अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के रावण वाले एक बयान का भी जवाब भी दे दिया। देखिए उनके पलटवार वाले बयान का वीडियो:-
कांग्रेस के मित्र कान खोल कर सुन लें, आपकी लोकतंत्र में आस्था और अविश्वास आपका विषय है, परिवार के लिए जीना है तो आपकी मर्जी, लेकिन एक बात लिख लीजिए, जितना कीचड़ उछालोगे, उतना कमल खिलेगा।
– पीएम @narendramodi pic.twitter.com/5rwKTQHiU2
— BJP (@BJP4India) December 1, 2022
आपको बताते चलें कि पीएम मोदी ने कहा, “कॉन्ग्रेस में मुझे गाली देने की होड़ लगी है। जितना कीचड़ उछाला जाएगा, उतना ज्यादा कमल खिलेगा।” प्रधान मंत्री मोदी ने कॉन्ग्रेस अध्यक्ष खड़गे के एक बयान को पूरे गुजरात प्रदेश का अपमान बताया। PM मोदी ने यह भी कहा कि कॉन्ग्रेस रामभक्तों का बिल्कुल भी सम्मान नहीं करती है। न ही भगवान श्री राम के अस्तित्व को मानती है। कॉन्ग्रेस अयोध्या में भव्य राममंदिर के पक्ष में कभी भी नहीं थी।
नोरा फतेही ने कतर में आयोजित फीफा वर्ल्डकप में तिरंगे का यूं किया अपमान, वीडियो वायरल https://t.co/ammSJNwYoG
— News Cup (@NewsCup_IN) December 2, 2022
पीएम मोदी ने कॉंग्रेस को धोया
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी अपने बयान में आगे कहा, “मैं कॉन्ग्रेस के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का सम्मान करता हूँ। लेकिन वे मुझे 100 सिर वाला रावण बता रहे हैं।” उन्होंने अपने बयान को जारी रखते हुए कहा, “कॉन्ग्रेस पार्टी नहीं जानती कि ये रामभक्तों का गुजरात है। वे राम भक्तों की धरती पर रामभक्तों के सामने बोले कि मोदी के रावण की तरह 100 सिर हैं।”
नोरा फतेही ने कतर में आयोजित फीफा वर्ल्डकप में तिरंगे का यूं किया अपमान, वीडियो वायरल https://t.co/ammSJNwYoG
— News Cup (@NewsCup_IN) December 2, 2022
गौरतलब है कि 29 नवंबर, 2022 को गुजरात में अपनी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार के दौरान एक जन सभा को संबोधित करते हुए कॉंग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने PM मोदी के चेहरे पर BJP के वोट माँगने को लेकर एक विवादित तंज किया था। खड़गे ने तब कहा था कि प्रधानमंत्री कहते हैं, मोदी को देखकर वोट दो। कितनी बार तुम्हारी सूरत देखें? हमने कॉर्पोरेशन चुनाव में तुम्हारी सूरत देखी। MLA चुनाव में, MP इलेक्शन में सूरत देखी। हर जगह पर, क्या रावण की तरह आपके 100 मुख हैं।
नोरा फतेही ने कतर में आयोजित फीफा वर्ल्डकप में तिरंगे का यूं किया अपमान, वीडियो वायरल https://t.co/ammSJNwYoG
— News Cup (@NewsCup_IN) December 2, 2022
इसे भी जरूर ही पढ़िए:-