यूट्यूब पर फैमस ‘राउंड-टू-हेल’ के क्रिएटर्स अब यूपी पुलिस के रडार में आ गए हैं, चैनल को जियान, वसीम और नाजिम नामक लड़के चलाते हैं।
देश-विरोधी खबरें देने वाली मीडिया को विदेशों से अरबों की फंडिंग मिलती। हम राष्ट्रवादी मुद्दों को हमेशा आपके सामने मजबूती से रखते हैं, इसलिए हमें आर्थिक रूप से कमजोर करने के लिए वे लोग साजिश करते हैं। कृपा आप सभी देशभक्त हर महीने मात्र 51₹ का योगदान देकर हमारे हाथ मजबूत करें। pic.twitter.com/W67n52GuL2
— News Cup (@NewsCup_IN) August 19, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूट्यूब में कंटेंट के नाम पर हिंदू देवी-देवताओं को गाली देने का काम धड़ल्ले से चला आ रहा है। हाल में इसी कारण से ‘राउंड 2 हेल’ नाम का यूट्यूब चैनल खबरों में आया है। एक पुरानी वीडियो की क्लिप देखने के बाद लोग इस चैनल के खिलाफ रिपोर्ट करने की बात कर रहे हैं। वहीं पुलिस ने भी इस पर संज्ञान ले लिया है। देखें इस वीडियो की छोटी सी क्लिप:-
‘राउंड टू हेल’ की वीडियो में ‘श्री राधा रानी’ का नाम लेकर आपत्तिजनक शब्दों का किया गया उपयोग”
जियान, नाजिम और वसीम का है यूट्यूब चैनल। वीडियो क्लिप हुई वायरल pic.twitter.com/XmsdUkfY5w
— News Cup (@NewsCup_IN) August 18, 2022
आपको बताते चलें कि चैनल पर साल 2018 में एक वीडियो अपलोड की गई थी जिसमें ‘राधा’ नाम लेकर गाली का प्रयोग किया जा रहा था। अब उसी वीडियो की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल है। लोग कह रहे हैं कि चैनल क्रिएटर्स ने जानबूझकर ‘श्री राधा रानी’ का नाम आपत्तिजनक संदर्भ में लिया। वहीं अब यूपी पुलिस ने भी इस मामले का संज्ञान ले लिया है।
बॉयकोट के कारण आमिर की फिल्म ढ़ेर, टिकल के पैसे गरीब को देने का वीडियो हो रहा वायरल https://t.co/JjiEyXPnUg
— News Cup (@NewsCup_IN) August 17, 2022
वहीं इस मामले में पाकबड़ा थाना प्रभारी मोहित चौधरी ने बताया कि राउंड टू हेल नाम से एक यू-ट्यूब चैनल है। जिसका संचालन वसीम निवासी महलकपुर रोड इस्लाम नगर पाकबड़ा के द्वारा किया जाता है। इंटरनेट मीडिया राउंड टू हेल यू-ट्यूब चैनल पर चार साल पहले यह वीडियो अपलोड हुआ था। वीडियो में हिंदू देवी-देवताओं को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया था। इसी पुराने वीडियो को ट्विटर पर डाला गया था।
अर्जुन कपूर की धमकी का नरोत्तम मिश्रा ने दिया करारा जवाब, देखें उनका ये वीडियो https://t.co/AxR50QouxZ
— News Cup (@NewsCup_IN) August 18, 2022
गौरतलब है कि इसके बाद यह वीडियो तेजी के साथ इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने लगा। मामले का संज्ञान लेकर यू-ट्यूबर वसीम के खिलाफ नामजद व कुछ अज्ञात को शामिल करते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। वहीं इस मामले में यू-ट्यबर को जानकारी होने पर तत्काल दूसरा वीडियो पोस्ट करके माफी मांगी। सफाई देते हुए आरोपितों ने कहा कि यह वीडियो चार साल पुराना है। हमारा मकसद किसी भी धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का नहीं था। हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं।
ईसाई प्रिंसिपल ने तिरंगे को सलामी देने से किया इनकार, कहा ‘हम केवल हमारे भगवान को सलामी देंगे’ https://t.co/mHsiwnXbls
— News Cup (@NewsCup_IN) August 18, 2022
इसे भी जरूर ही पढ़िए:-
VIDEO: रणवीर सिंह के न्यू’ड फोटोशूट पर बोलीं विद्या बालन, कहा “हमें भी आँख सेंकने दीजिए”
देश-विरोधी खबरें देने वाली मीडिया को विदेशों से अरबों की फंडिंग मिलती। हम राष्ट्रवादी मुद्दों को हमेशा आपके सामने मजबूती से रखते हैं, इसलिए हमें आर्थिक रूप से कमजोर करने के लिए वे लोग साजिश करते हैं। कृपा आप सभी देशभक्त हर महीने मात्र 51₹ का योगदान देकर हमारे हाथ मजबूत करें। pic.twitter.com/W67n52GuL2
— News Cup (@NewsCup_IN) August 19, 2022