हमारे भारत में अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर आए दिल लोग कुछ भी मुंह से बोल देते हैं, लेकिन आज एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें अहमद नाम एक युवक ने महिला का सरेआम अपमान किया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पटना का एक यूट्यूबर है। नाम है – वली अहमद। 3 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं इसके। अब वली अहमद फँस रहा है। कारण है इस वीडियो में नूपुर शर्मा और उनके समर्थकों के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा, और तो और… हिन्दू देवी-देवताओं पर भी बेहद अभद्र टिप्पणी। राजनैतिक विश्लेषक नवीन सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल @HackIndia पर 24 जून 2022 (शुक्रवार) को इसके यूट्यूब वीडियो का लिंक शेयर किया।
शाहरुख खान की पठान फिल्म के पहले वीडियो देखकर लोग दे रहे गालियां, एक ने कहा “पठान भारतीय नहीं थे, आजादी में कोई हाथ नहीं था इनका”https://t.co/vpZ5PSW5hS
— News Cup (@NewsCup_IN) June 26, 2022
आपको बताते चलें की यह वीडियो 16 जून 2022 को ‘नूपुर शर्मा के अंध भक्त’ नाम की हेडलाइन से बनाया गया है, जिसे अब तक 730000 से अधिक बार देखा जा चुका है। इस पर 3 हजार से भी अधिक कमेंट आ चुके हैं, जिसमें अधिकतर हिन्दू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाले हैं। वीडियो कुल 9 मिनट 47 सेकेंड लंबा है। इसमें अहमद ने बहुत ही गंदी भाषा का प्रयोग किया है, जिसे मैं यहाँ लिख भी नहीं सकता।
शाहरुख खान की पठान फिल्म के पहले वीडियो देखकर लोग दे रहे गालियां, एक ने कहा “पठान भारतीय नहीं थे, आजादी में कोई हाथ नहीं था इनका”https://t.co/vpZ5PSW5hS
— News Cup (@NewsCup_IN) June 26, 2022
इस वीडियो के 50वें सेकेंड, 2:25 मिनट, 3:00 मिनट, 4:40 मिनट के बीच वली अहमद नूपुर को ‘शर्मा जी के लौंडिया’ कहता है। वीडियो के 1:37 मिनट पर वली अहमद नूपुर शर्मा के लिए ‘जाहिल औरत’ शब्द का प्रयोग करता है। 3:01 मिनट से 3:09 मिनट के बीच वली अहमद बोला “उनके भगवान राम की शादी जब सीता माँ से हुई थी तब सीता माँ की उम्र 6 साल थी। फिर तो नूपुर शर्मा के हिसाब से भगवान राम भी कैरेक्टरलेस हुए।”
शाहरुख खान की पठान फिल्म के पहले वीडियो देखकर लोग दे रहे गालियां, एक ने कहा “पठान भारतीय नहीं थे, आजादी में कोई हाथ नहीं था इनका”https://t.co/vpZ5PSW5hS
— News Cup (@NewsCup_IN) June 26, 2022
नोट:- आपको बता दें की हिंदू धर्म के किसी भी ग्रंथ में नहीं बताया गया है की मैया सीता की शादी 6 साल की उम्र में हुई थी, इसी के आधार पर न्यूज कप वली अहमद के बयानों का खंडन करता है!
शाहरुख खान की पठान फिल्म के पहले वीडियो देखकर लोग दे रहे गालियां, एक ने कहा “पठान भारतीय नहीं थे, आजादी में कोई हाथ नहीं था इनका”https://t.co/vpZ5PSW5hS
— News Cup (@NewsCup_IN) June 26, 2022
वहीं वली अहमद यहीं खामोश नहीं हुआ। वीडियो के 3:15 मिनट से 3:23 मिनट के बीच वली बोला “नूपुर शर्मा को जानलेवा न सही पर गाँ$#लेवा सजा जरूर मिलनी चाहिए थी।” वीडियो के 4:06 मिनट से 4:12 मिनट के बीच नूपुर शर्मा के एक समर्थक के बयान पर वली ने कमेंट किया “इसके हिसाब से आज के बाद जो भी BJP को वोट देगा, वो मियाँ का जना है।” आप भी देखें यह पूरा वीडियो:-
इसी वीडियो के 5:00 मिनट से 7:00 मिनट के बीच वली कई बार नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर व्यंग्य करता है। वली ने वीडियो के 7:10 मिनट पर एक लड़के को नूपुर शर्मा का ‘नपुंसक भक्त’ कहा। 7:25 मिनट से 7:30 मिनट के बीच वली ने कहा कि नूपुर शर्मा से बड़ा चू’T’या उनका सपोर्टर है। 7:56 और 8:21 मिनट पर वली अहमद महामंडलेश्वर यति नरसिंहानन्द को ‘पाखंडी बाबा’ कहता है।
शाहरुख खान की पठान फिल्म के पहले वीडियो देखकर लोग दे रहे गालियां, एक ने कहा “पठान भारतीय नहीं थे, आजादी में कोई हाथ नहीं था इनका”https://t.co/vpZ5PSW5hS
— News Cup (@NewsCup_IN) June 26, 2022
8:15वें मिनट पर वली अहमद एक बार फिर यति नरसिंहानंद को ‘सुअर रूपी इंसान, बोलता है। वीडियो के 8:25 से 8:34 मिनट पर वली अहमद ने यति नरसिंहानंद को धमकाते हुए कहा “तुम अपना तन, मन और बाहुबल नूपुर के बजाय अपनी सुरक्षा में लगाओ क्योंकि तुमने हमारे नबी की शान में नूपुर शर्मा से बड़ी गुस्ताखी की है।” इस वीडियो में वली की सोच से सहमति रखने वालों ने उनका पूरा समर्थन किया है।
शाहरुख खान की पठान फिल्म के पहले वीडियो देखकर लोग दे रहे गालियां, एक ने कहा “पठान भारतीय नहीं थे, आजादी में कोई हाथ नहीं था इनका”https://t.co/vpZ5PSW5hS
— News Cup (@NewsCup_IN) June 26, 2022
वली अहमद ने वीडियो के 8:52 से 9:03 मिनट तक यति नरसिंहानंद को फिर से धमकी देते हुए कहा “इस जानवर के जने को इसकी सजा जल्द मिलेगी। अगर भारत की सरकार से सजा नहीं दे पाई तो उम्मत ए मुसलमान इसे इसके हिस्से की सजा देगा।” वीडियो के 9:04 से 9:20 मिनट तक वली अहमद सामूहिक धमकी देते हुए बोला “आज जो अंधभक्त इन गुस्ताखों का सपोर्ट कर रहे हैं, वो ज़रा सोच समझ कर इनका सपोर्ट करो क्योंकि गुस्ताख़-ए-रसूल का सपोर्ट करने वाला भी गुस्ताख़-ए-रसूल ही होता है। इस्लाम में गुस्ताख़-ए-रसूल की क्या सज़ा है, वो आप इस वीडियो के कमेंट में पढ़ सकते हैं।”
शाहरुख खान की पठान फिल्म के पहले वीडियो देखकर लोग दे रहे गालियां, एक ने कहा “पठान भारतीय नहीं थे, आजादी में कोई हाथ नहीं था इनका”https://t.co/vpZ5PSW5hS
— News Cup (@NewsCup_IN) June 26, 2022
इसे भी जरूर ही पढ़िए:-
[…] […]