उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार 11 जुलाई 2022 को जनसंख्या नियंत्रण को लेकर बड़ा बयान जारी कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोमवार (11 जुलाई, 2022) को विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बढ़ती जनसंख्या पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि जब हम परिवार नियोजन की बात करते हैं तो हमें ध्यान में रखना होगा कि जनसंख्या नियंत्रण कार्यक्रम सफलतापूर्वक आगे बढ़े, लेकिन जनसांख्यिकी असंतुलन की स्थिति भी न पैदा हो पाए। आप भी सुनिए उनके सम्बोधन की एक झलक:-
जनसंख्या नियंत्रण को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान
सुने पूरा बयान:- pic.twitter.com/UFnrGY8MTF
— News Cup (@NewsCup_IN) July 12, 2022
आपको बताते चलें की इस अवसर पर न सिर्फ राज्य के स्तर पर बल्कि वैश्विक स्तर पर जनसंख्या असंतुलन को ध्यान में रखते हुए उन्होंने कई महत्वपूर्ण बातें कहीं। सीएम योगी आदित्यनाथ कहा “ऐसा न हो कि किसी एक वर्ग की आबादी बढ़ने की स्पीड ज्यादा हो और जो मूल निवासी हों, उनकी आबादी को जागरूकता के प्रयासों से नियंत्रित कर दिया जाए।”
गाय के सभी पैर बांधकर शहरे आलम ने किया बला’त्कार, देखिए घटना का पूरा वीडियो https://t.co/epRC4OqmZR
— News Cup (@NewsCup_IN) July 12, 2022
वहीं सीएम ने अपना एक वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा “…जनसंख्या स्थिरीकरण की बात करें तो जाति, मत-मजहब, क्षेत्र, भाषा से ऊपर उठकर समाज में समान रूप से जागरूकता के व्यापक कार्यक्रम के साथ जुड़ने की आवश्यकता है।” बता दें की उत्तर प्रदेश स्टेट लॉ कमीशन के अध्यक्ष आदित्य मित्तल पिछले साल 16 अगस्त 2021 को सीएम योगी आदित्यनाथ को जनसंख्या नियंत्रण कानून से जुड़ा ड्राफ्ट सौंपा था।
नाटक के नाम पर शिव-पार्वती का किया अपमान, वीडियो भी हुआ वायरल https://t.co/4CqsjdeSm5
— News Cup (@NewsCup_IN) July 11, 2022
अपने इस सम्बोधन ने सीएम योगी ने कहा “जिन देशों की जनसंख्या ज्यादा होती है। वहाँ असंतुलन चिंता का विषय है, क्योंकि रिलीजियस डेमोग्राफी पर उल्टा असर पड़ता है। एक समय के बाद वहाँ अव्यवस्था और अराजकता जन्म लेने लगती है।” उन्होंने बताया की मानव को 100 करोड़ तक होने में लाखों साल लगे, लेकिन 100 से 500 करोड़ होने में 183-185 साल ही लगे। इस साल के अंत तक विश्व की आबादी 800 करोड़ होने की संभावना है।
काली फिल्म को लेकर उठे विवाद के बीच पीएम मोदी ने ‘माँ काली’ को लेकर दिया वीडियो संदेश https://t.co/Y8GIpg4hCs
— News Cup (@NewsCup_IN) July 11, 2022
सीएम योगी ने कहा “जनसंख्या रोकने की कोशिश से सभी मजहब, वर्ग, संप्रदाय को एक समान रूप से जोड़ा जाना चाहिए। एक वर्ग विशेष में मातृ और शिशु मृत्यु दर दोनों ही ज्यादा हैं। अगर दो बच्चों के जन्म के बीच अंतराल कम है तो इसका असर मातृ और शिशु मृत्यु दर पर भी पड़ेगा। इसे रोकने के लिए धर्मगुरुओं का भी सहयोग लिया जाना चाहिए। इसमें सामूहिक कोशिशों से ही सफलता मिलेगी।”
“मान साहब पंजाब बदलन थी, पत्नी नहीं” सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो https://t.co/oiawtQevWg
— News Cup (@NewsCup_IN) July 10, 2022
इसे भी जरूर ही पढ़िए:-
[…] […]
[…] […]