वकील रिजवान अहमद ने मौलाना साजिद रसीदी के ‘जूते चप्पल’ वाले बयान की तुलना अपने कुत्ते के भोंकने से कर दी है, जिसका वीडियो भी सामने आया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा प्रदेश के मदरसों के बेहतरीकरण को लेकर सर्वे करने के आदेश पर बवाल खड़ा हो गया है। मौलाना साजिद रसीदी ने सर्वे करने वालों को जूते-चप्पल से मारने को कह दिया। इसी क्रम में अब वकील रिजवान अहमद ने साजिद रसीदी की तुलना अपने कुत्ते से कर दी है। देखें ये वीडियो:-
मौलाना साजिद रसीदी के बयान पर वकील रिजवान अहमद ने दी ये प्रतिक्रिया, देखें वीडियो:- pic.twitter.com/WdSx8SNIFw
— News Cup (@NewsCup_IN) September 15, 2022
उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के बयान पर रिएक्शन देने की बजाय वो अपने कुत्ते ‘ब्लैकी’ के भौंकने पर प्रतिक्रिया देना ज्यादा पसंद करेंगे। दरअसल, टाइम्स नाऊ नवभारत चैनल पर एंकर सुशांत सिन्हा का डिबेट शो चल रहा था। बस का मुद्दा साजिद रसीदी का वो बयान था, जिसमें उन्होंने सर्वे टीम को जूते-चप्पल मारने को कहा था। एंकर ने उनके इस बयान पर वकील रिजवान अहमद की प्रतिक्रिया माँगी
मदरसों के सर्वे पर मौलाना ने कहा, ‘नोटिस लेकर आने वाले का जूते-चप्पल से करो…’ https://t.co/tuvESWpSRg
— News Cup (@NewsCup_IN) September 15, 2022
इस पर अहमद ने कहा, “कुछ लोगों के बयान ऐसे होते हैं (अपना कुत्ता दिखाते हुए) जिन पर रिएक्शन देने से बेहतर मैं मेरे कुत्ते के भौंकने पर रिएक्शन भले ही दे दूँ, उनके बयान पर नहीं दूँगा। लेकिन मैं किसी का नाम नहीं लूँगा, जिसे जो मतलब निकालना है, निकाल सकता है।” उनके इस बयान पर जब एंकर सुशांत सिन्हा ने उन्हें रोकते हुए कहा कि आप इस तरह से किसी की बेइज्जती नहीं कर सकते।
VIDEO: कट्टरवाद पर फूटा रैपर का गुस्सा, गाने के बोल- ‘सर तन से जुदा इंसानियत का…’https://t.co/tPa0lR0hyb
— News Cup (@NewsCup_IN) September 15, 2022
एंकर की बातों के जबाव में रिजवान अहमद ने कहा, “आप कैसे इसका मतलब निकाल सकते हैं, जब रसीदी भाई ये मतलब नहीं निकाल सकते हैं कि जूते-चप्पल से स्वागत का मतलब जूते मारना है तो इस डिबेट में सुशांत सिन्हा कैसे मतलब निकाल सकते हैं कि मैं अपने काले कुत्ते की तुलना उसके बयान से कर रहा हूँ, जिसका मैं नाम नहीं ले रहा हूँ। इसमें क्या है अनैतिक है और ये आप कैसे कह सकते हैं, बिल्कुल नहीं कह सकते हैं।”
राहुल गांधी का भाजपा पर हमला, बोले- हिंदू धर्म से विपरीत बीजेपी ‘अशांति’ पैदा कर रही है https://t.co/vpYRKAAsJg
— News Cup (@NewsCup_IN) September 15, 2022
रिजवान अहमद ने इशारों में रसीदी को आइना दिखाते हुए कहा कि जिसने भी इस तरह का बयान दिया है, उसके बयान की इज्जत कुत्ते के भौंकने से भी कम है। इसके साथ ही रिजवान अहमद ने असदुद्दीन ओवैसी के उस बयान पर बात की, जिसमें उन्होंने मदरसों के सर्वे पर कहा था कि सरकार को प्राइवेट स्कूलों और आरएसएस के स्कूलों का भी सर्वे करना चाहिए। ओवैसी के बयान पर रिएक्शन देते हुए रिजवान अहमद ने दावा किया कि जो आरएसएस के स्कूल हैं, वहाँ जाकर उनका बोर्ड देखो, वो सभी सीबीएससी बोर्ड से चल रहे हैं।
आपके अपने राष्ट्रवादी न्यूज चैनल को अभी सबस्क्राइब करें और बैल आइकन को भी दबा देवें👇👇https://t.co/ae9NfVesQM
— News Cup (@NewsCup_IN) August 22, 2022
इसे भी जरूर ही पढ़िए:-