विश्व के सबसे बड़े संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को बदनाम करने की साजिश कोई नई बात नहीं है, अब इसमें एक नया नाम जोड़ चुका है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिहार में कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के खिलाफ कार्रवाइयों के बीच लालू की पार्टी आरजेडी के बिहार के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने आरएसएस को लेकर विवादित बयान दिया है। आरजेडी नेता ने पाकिस्तानी एजेंटों की को आरएसएस से जोड़ दिया है। इस वीडियो से आप समझ ही जाएंगे:-
#WATCH | Their (PFI) organisation is like RSS.They also want to serve their community but why do you call them anti-nationals?…Whenever dangerous persons were arrested by the security forces as Pakistani agents, all of them were related to RSS & Hindu community: Bihar RJD chief pic.twitter.com/SWOlMf439T
— ANI (@ANI) July 23, 2022
आपको बताते चलें की कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन पीएफआई की तुलना आरएसएस (RSS) से करते हुए दावा किया कि जब भी सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान के एजेंटों को गिरफ्तार किया वो सभी हिन्दू थे और आरएसएस से जुड़े थे। उनको कैमरे पर यह बोलते हुए सुना जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने फैक्ट चेक के नाम पर प्रोपेगेंडा फैलाने वाले ऑल्ट न्यूज के संस्थापक मोहम्मद जुबैर को ‘जुबैर साहब’ कहकर संबोधित किया।
अग्निपथ योजना के खिलाफ षड्यंत्रों ने बाद भी सिर्फ वायुसेना-नौसेना में 10.5 लाख आवेदन: देखें वीडियो https://t.co/v3uLdB42nn
— News Cup (@NewsCup_IN) July 24, 2022
वहीं जगदानंद ने केंद्र बीजेपी पर आरोप लगाया कि वो उसे जेल से बाहर नहीं आने देना चाहती है। जबकि, आरजेडी नेता ने नूपुर शर्मा को लेकर जुबैर द्वारा फैलाई गई नफरत पर एक शब्द भी नहीं बोला। गौरतलब है कि हाल ही में पीएफआई के ठिकाने पर छापेमारी के बाद पटना पुलिस के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने आरएसएस की तुलना पीएफआई से की थी।
अग्निपथ योजना के खिलाफ षड्यंत्रों ने बाद भी सिर्फ वायुसेना-नौसेना में 10.5 लाख आवेदन: देखें वीडियो https://t.co/v3uLdB42nn
— News Cup (@NewsCup_IN) July 24, 2022
इस दौरान उन्होंने कहा था कि दोनों ही संगठन शारीरिक शिक्षा के नाम पर अपने लोगों को शस्त्र संचालन की शिक्षा देते हैं। दरअसल, हाल ही में पटना के फुलवारी शरीफ में एक टेरर मॉड्यूल का खुलासा किया गया था। इस मामले में पुलिस ने पीएफआई के लोगों को गिरफ्तार किया था। इसमें इस बात का खुलासा हुआ था, जिसमें 2047 में भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने की साजिश की जा रही थी।
अग्निपथ योजना के खिलाफ षड्यंत्रों ने बाद भी सिर्फ वायुसेना-नौसेना में 10.5 लाख आवेदन: देखें वीडियो https://t.co/v3uLdB42nn
— News Cup (@NewsCup_IN) July 24, 2022
इसे भी जरूर ही पढ़िए:-