सोशल मीडिया पर चल रहे बॉयकोट बॉलीवुड ट्रेंड के बीच सलमान खान ने साउथ फिल्म ‘गॉडफादर’ में काम किया, लेकिन फिल्म को अब तक कोई खरीददार नहीं मिला।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बॉलीवुड में काम करने वाले एक्टर्स अपने हिंदू विरोधी मानसिकता के कारण पूरी तरह से जनता द्वारा लगातार नकारे जा रहे हैं। जबकि दक्षिण भारतीय फिल्मों में अब भी सनातन संस्कृति को सम्मान और आदर दिया जाता है। इसी का फायदा उठाने की कोशिशों तहत सलमान खान ने अपनी किस्मत आजमाने की कोशिश करते हुए तेसुगू फिल्म ‘गॉडफादर’ में अभिनय किया।
फिल्म अब रिलीज होनी है, लेकिन अब इसे कोई खरीददार ही नहीं मिल रहा है। कई सारे मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसे दावे किए जा रहे हैं कि न तो फिल्म बिक रही है और न ही इसे कोई डिस्ट्रीब्यूटर्स भी नहीं मिल रहे हैं। गॉडफादर को बेचने के लिए फिल्म के निर्माताओं ने करीब 85 करोड़ रुपए के दाम तय कर रखे हैं, लेकिन सलमान खान के लिए इससे बड़ी बेइज्जती वाली बात और क्या होगी कि उनकी फिल्म को कोई भाव ही नहीं दे रहा है।
आदिपुरुष टीजर: 2 अक्टूबर को नहीं होगा प्रभाष की धमाकेदार फिल्म का टीजर रिलीज, जानिए सही तारीख https://t.co/73eRQ9CoYF
— News Cup (@NewsCup_IN) September 18, 2022
एक्टर मोहनलाल की साल 2019 में आई फिल्म ‘लुसिफर’ की रीमेक है फिल्म गॉडफादर। खास बात ये है कि तेलुगु फिल्मों के मेगास्टार चिरंजीवी फिल्म में मुख्य रोल प्ले कर रहे हैं, जबकि एक्टर सलमान खान फिल्म का कैमियो रोल प्ले कर रहे हैं। खास बात ये है कि गॉडफादर का फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है और फिल्म के निर्माता निर्देशक इसे मास एंटरटेनर बता रहे हैं। खास बात ये है कि इसी साल चिरंजीवी की फिल्म आचार्य भी रिलीज हुई थी, जो कि सुपर फलॉप रही।
पहले कबूतर छोड़ते थे, आज चीता छोड़ रहे हैं: देखें पीएम मोदी का शानदार वीडियो https://t.co/gjJwTJR0iQ
— News Cup (@NewsCup_IN) September 18, 2022
गौरतलब है कि बॉलीवुड एक्टर्स के वामपंथी रवैये और सेक्युलरिज्म का दिखावा करने के कारण आज बॉलीवुड का ये हाल है। बॉलीवुड एक्टर्स के अहंकारी रवैये ने चीजों को बिगाड़ कर रख दिया। इसी कारण आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा, ब्रम्हास्त्र जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से धराशाई हो गई थी। गॉडफादर को कोई खरीददार ही नहीं मिल रहे हैं।
आधी रात को सड़कों पर लड़खड़ाती दिखीं सेफ अली खान की बेटी, वीडियो देख लोग बोले ‘भविष्य पीढ़ी बर्बाद’ https://t.co/CrYamJpPMr
— News Cup (@NewsCup_IN) September 19, 2022
इसे भी जरूर ही पढ़िए:-