सोशल मीडिया पर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि वे रवीश कुमार के प्राइम टाइम में एंकरिंग करने लगे हैं।
प्राप्त जानकारियों के मुताबिक एनडीटीवी (NDTV) से उनके मुख्य एंकर रवीश कुमार (Ravish Kumar) के इस्तीफा दिए जाने के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता डॉक्टर संबित पात्रा (Sambit Patra) का एक वीडियो तेजी से वायरल होने लगा है। इस वायरल वीडियो को शेयर करते हुए यह दावा भी किया जा रहा है कि वे अब एनडीटीवी के नए प्राइम टाइम होस्ट हैं। देखिए वायरल हो रहा संबित पात्रा का वीडियो:-
#Gautam_Adani found replacement for #Ravish_Kumar Prime Debate., 😂😂#Ndtv #sambit_Patra pic.twitter.com/JtZ0uNDsh2
— 𝕾𝖆𝖈𝖍𝖎𝖓 (@sachin_2795) December 1, 2022
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि इस वीडियो में एडीटीवी का एक लोगो लगा हुआ है, उसके ऊपर ऊपर गुजरात चुनाव की कुछ तस्वीरें हैं। नीचे संबित पात्रा की एक वीडियो है। इस वीडियो में संबित पात्र यह कसम भी खाते दिख रहे हैं कि वे एंकर सीट पर बैठे हुए कोई पक्षपात नहीं करने वाले और किसी पार्टी का पक्ष नहीं लेंगे। वीडियो को सचिन नाम के एक यूजर ने शेयर करते हुए लिखा, “गौतम अडानी ने प्राइम टाइम के लिए रवीश कुमार की रिप्लेसमेंट ढूँढ निकाली है।”
नोरा फतेही ने कतर में आयोजित फीफा वर्ल्डकप में तिरंगे का यूं किया अपमान, वीडियो वायरल https://t.co/ammSJNwYoG
— News Cup (@NewsCup_IN) December 2, 2022
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो एडिटेड हैं और इसको लेकर किए जा रहे दावे फेक यानि झूठे हैं। आपको जानकारी देते चलें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो को देखने से ही मालूम हो रहा है कि ये एक एडिट हुई क्लिप है। संबित पात्रा एनडीटीवी के लिए नहीं बल्कि टीवी टुडे के लिए ‘टू द प्वाइंट’ शो की ये क्लिप है। इस वीडियो को 2018 में पोस्ट कर दिया गया था। उस समय संबित को टीवी टुडे ने बतौर गेस्ट एंकर बनाकर बुलाया था। ये रही वो वीडियो:-
इसे भी जरूर ही पढ़िए:-