भारत में रहकर हिंदू और सनातन धर्म के बारे में अपशब्द कहना कोई नई बात नहीं है, इसी क्रम में अब झारखंड के मौलाना का नाम जुड़ गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार झारखंड के राजमहल के साहिबगंज में एक कट्टरपंथी मौलाना पर खुलेआम हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने का आरोप लगा है। मौलाना का नाम नवाब शेख है। उसने कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर हिंदुओं से अल्लाह की इबादत करने को कहा था। साथ ही अपील की थी कि योगी आदित्यनाथ, अमित शाह, मोहन भागवत और आरएसएस के सभी लोग इस्लाम कबूल कर लें क्योंकि हिंदू धर्म फर्जी है और इसमें रहना अधर्म है।
‘सनातन धर्म फर्जी, शिव काल्पनिक’ झारखंड के मौलाना की अभद्र टिप्पणी pic.twitter.com/NqqWoK8kPk
— News Cup (@NewsCup_IN) August 29, 2022
आपको बताते चलें कि नवाब शेख पर गंभीर इल्जाम होने के बावजूद वह अभी पकड़ा नहीं गया है। राजमहल थाना की पुलिस को विहिप नेता कालीचरण मंडल इस संबंध में शिकायत दे चुके हैं। शिकायत में आरोप है कि उसने ये संदेश विहिप नेता कालीचरण मंडल को जानबूझकर भेजा, ताकि वह गुस्से में उस संदेश पर कोई टिप्पणी करें, शहर का माहौल बिगड़े, और उन पर हमले हों।
पति से आजादी पाने के लिए ‘खुली प्रथा’ में मुस्लिम महिलाओं की बढ़ी दिलचस्पी, कारण जानकर हैरान हो जाओगे https://t.co/F9yq6UylGD
— News Cup (@NewsCup_IN) August 29, 2022
वहीं इस संदेश में यह भी लिखा था कि कालीदास, तुलसीदास, वाल्मिकी आदि रामायण, महाभारत जैसे ग्रंथ लिख लोगों को अधर्म के रास्ते पर ले गए, ये सारी किताबें और इसमें कहीं बातें तो इस्लाम से ली गई हैं। जबकि कालीचरण ने नवाब की मंशा को समझते हुए इस संदेश पर कोई टिप्पणी नहीं की। उन्होंने मैसेज का प्रिंट और अपनी शिकायत पुलिस में देकर माँग की कि हिंदू आस्था को ठेस पहुँचाने के मामले में नवाब को गिरफ्तार किया जाए।
पंजाब में लगे ‘खालिस्तान जिंदाबाद और हिंदुस्तान मुर्दाबाद’ के ठप्पे, देखें पोस्टर और वीडियो https://t.co/36FF8Qfafg
— News Cup (@NewsCup_IN) August 29, 2022
शिकायत में कालीचरण मंडल ने बताया कि 19 अगस्त 2022 को 8:40 पर उन्हें नवाब के नंबर से यह संदेश मिला था। इसमें जन्माष्टमी पर अल्लाह की इबादत और नमाज पढ़ने की बात कही गई थी। इसके अलावा श्रीकृष्ण को नकली भगवान और हिंदू धर्म को गलत बताया गया था। उनके मुताबिक ये संदेश हिंदुओं की भावना आहत करने वाला था जिसमें हिंदू देवताओं को काल्पनिक या फिर इस्लाम से लिया कोई कैरेक्टर कहा गया था।
एशिया कप 2022: भारत ने पाकिस्तान को पहले मैच में रोंदा, जीत के बाद अफ़गान फैन ने हार्दिक पांड्या को किया ‘KISS’ https://t.co/Wb7WDhpgvh
— News Cup (@NewsCup_IN) August 29, 2022
गौरतलब है कि अपनी शिकायत में कालीचरण ने ध्यान दिलवाया कि मजहबी टिप्पणी करने पर लोग दूसरे धर्म के लोगों का सर तन से जुदा कर रहे हैं, चाकू से जानलेवा हमले कर रहे हैं, खुले में जान से मारने की धमकी दे रहे हैं… ऐसे में कालीचरण को भी यह संदेश इसीलिए भेजा गया ताकि वो प्रतिक्रिया दें और उनके हमला हो। उन्होंने माँग की है कि नवाब शेख के ऊपर माहौल बिगाड़ने के आरोप में कार्रवाई की जाए।
हिंदी सिनेमा में तहलका मचाएगी ये फिल्म, देखें ‘हिन्दुत्व’ की सबसे पहली झलक https://t.co/xjF807eugt
— News Cup (@NewsCup_IN) August 28, 2022
इसे भी जरूर ही पढ़िए:-