बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान मक्का के बाद अब माता वैष्णो देवी के दरबार आ पहुंचे हैं। जिसके बाद कट्टरपंथी मुस्लिम उनको खूब खरी खोटी सुना रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बॉलीवुड के अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की आने वाली फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है। लेकिन, इस फिल्म की रिलीज से पहले अभिनेता SRK मक्का में उमराह करने के बाद माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) के दरबार पहुँचे। यहाँ एक्टर ने माता वैष्णो देवी के आगे माथा टेका और फिल्म के हिट होने की प्रार्थना की। देखिए वीडियो:-
माता वैष्णो देवी के दरबार पहुंचे शाहरुख खान
◆ शाहरुख खान ने पैदल ही माता वैष्णो देवी के दरबार में जाकर हाजिरी लगाई@iamsrk #ShahRukhKhan𓀠 @PANKAJNEWS241 pic.twitter.com/vXlkQlSPBK
— News24 (@news24tvchannel) December 12, 2022
आपको बताते चलें कि सोशल मीडिया पर उनके मंदिर जाने के कई सारे वीडियो सामने आए हैं, जहाँ कुछ लोग सोशल मीडिया पर उनके ‘उमराह’ के बाद वैष्णो मंदिर पहुँचने का समर्थन कर रहे हैं। वहीं कुछ कट्टरपंथी मुस्लिम हैं जो उनके हिंदू मंदिर जाने से आक्रोशित हैं। अली बिन मुहम्मद नमकर यूजर लिखता है, “मजाक बना के रख दिया है मजहब को।” इसके अलावा भी कई लोगों ने SRK को धोया है।
‘आपका पिछवा#ड़ा बड़ा…’ मलाइका के शो में करण जौहर ने किया पर्सनल सवाल, नोरा फतेही के साथ हुआ कांड: वीडियो वायरलhttps://t.co/vU0TkqWUqu
— News Cup (@NewsCup_IN) December 13, 2022
शनामन लिखती है, “कुछ भी कर लो तुम्हारी हर फिल्म का विरोध होगा।” ट्विटर पर ‘@Real_Immu’ नाम के अकाउंट ने अभिनेता के लिए लिखा कि सजदा खालिक को, इब्लीस से याराना भी। हश्र में किससे मोहब्बत का सिला माँगेगा? खान साहेब ने शाहरुख खान की वीडियो पर कमेन्ट किया, “बेगैरत।” इस मामले में अब्बास नामक यूजर ने तो यहाँ तक कह दिया है कि, “पठान भी फ्लॉप होगी।”
‘आपका पिछवा#ड़ा बड़ा…’ मलाइका के शो में करण जौहर ने किया पर्सनल सवाल, नोरा फतेही के साथ हुआ कांड: वीडियो वायरलhttps://t.co/vU0TkqWUqu
— News Cup (@NewsCup_IN) December 13, 2022
गौरतलब है कि यह कोई पहला मामला नहीं है, जब शाहरुख को मुस्लिम कट्टरपंथियों ने अपने निशाने पर लिया हो। इससे पहले बीते 1 दिसंबर, 2022 को SRK की मक्का में उमराह (Umrah) करते हुए कई सारी तस्वीरें सामने आई थीं। जैसे ही मक्का में उमराह करते अभिनेता SRK की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी, तो मुस्लिम कट्टरपंथियों ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को गाली देना और उन पर सवाल खड़े करना शुरू कर दिया।
‘आपका पिछवा#ड़ा बड़ा…’ मलाइका के शो में करण जौहर ने किया पर्सनल सवाल, नोरा फतेही के साथ हुआ कांड: वीडियो वायरलhttps://t.co/vU0TkqWUqu
— News Cup (@NewsCup_IN) December 13, 2022
इसे भी जरूर ही पढ़िए:-