बॉलीवुड की एक मेगा बजट वाली फिल्म शमशेरा का ट्रेलर (Shamshera Trailer) रिलीज कर दिया है और इसी के साथ ही फिल्म की सक्सेस पर काले बादल भी छाने लगे हैं।
आलिया भट्ट हुई प्रेग्नेंट, खुद शेयर की गुड न्यूज!!
इस गुड न्यूज के बीच बिकिनी वाला वीडियो हुआ वायरल, ये वीडियो देखकर आप भी हो जाओगे पानी-पानी👇👇https://t.co/uaSNm25KLr— News Cup (@NewsCup_IN) June 27, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) संजय दत्त (Sanjay Dutt) और वाणी कपूर (Vaani Kapoor) की मच अवेटेड फफिल्म ‘शमशेरा’ (Shamshera Trailer) का धमाकेदार ट्रेलर हो चुका है।
आलिया भट्ट हुई प्रेग्नेंट, खुद शेयर की गुड न्यूज!!
इस गुड न्यूज के बीच बिकिनी वाला वीडियो हुआ वायरल, ये वीडियो देखकर आप भी हो जाओगे पानी-पानी👇👇https://t.co/uaSNm25KLr— News Cup (@NewsCup_IN) June 27, 2022
‘शमशेरा’ के टीजर की तरह इसका ट्रेलर को भी कुछ लोग धांसू और रौंगटे खड़े कर देने बता रहे हैं तो वहीं इसके विरोध में भी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आप भी देखें ट्रेलर:-
यदि शमशेरा के ट्रेलर रिव्यू की बाद करें तो 2 मिनट 58 सेकंड के इस ट्रेलर की शुरुआत एक डायलॉग के साथ होती है, जिसमें कहा जाता है, “यह कहानी है उसकी, जो कहता था गुलामी किसी की अच्छी नहीं होती और आजादी तुम्हें कोई देता नहीं। आजादी छिननी पड़ती है। यह कहानी है शमशेरा की” इसके बाद रणबीर कपूर की धांसू किरदार से परिचय कराया गया है।
आलिया भट्ट हुई प्रेग्नेंट, खुद शेयर की गुड न्यूज!!
इस गुड न्यूज के बीच बिकिनी वाला वीडियो हुआ वायरल, ये वीडियो देखकर आप भी हो जाओगे पानी-पानी👇👇https://t.co/uaSNm25KLr— News Cup (@NewsCup_IN) June 27, 2022
वहीं ट्रेलर में ताबड़तोड़ एक्शन, थ्रीलर और इमोशन देखने को मिला, ट्रेलर का अंत रणबीर कपूर -संजय दत्त की फाइट और एक नए रहस्य के साथ खत्म होता है। ट्रेलर में जहां ‘डकैत’ के रूप में रणबीर कपूर खूंखार लग रहे हैं, तो वहीं संजय दत्त खाकी वर्दी और लंबी चोटी में काफी खतरनाक दिखाई दे रहे हैं। ट्रेलर में आपको वाणी कपूर सोना के किरदार दमदार दिखाई दे रही हैं।
आलिया भट्ट हुई प्रेग्नेंट, खुद शेयर की गुड न्यूज!!
इस गुड न्यूज के बीच बिकिनी वाला वीडियो हुआ वायरल, ये वीडियो देखकर आप भी हो जाओगे पानी-पानी👇👇https://t.co/uaSNm25KLr— News Cup (@NewsCup_IN) June 27, 2022
आपको बता दें कि यशराज फिल्म्स की फिल्म ‘शमशेरा’ का ट्रेलर देश के तीन शहरों में रिलीज किया गया। 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली ये फिल्म हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू में भी रिलीज होगी। फिल्म का डायरेक्शन करण मल्होत्रा ने किया है। मजेदार बात ये कि इस फिल्म के जरिए रणबीर कपूर लगभग चार साल बाद फिल्मों में वापसी कर रहे हैं। इससे पहले रणबीर कपूर संजय दत्त की बायोपिक ‘संजू’ में देखा गया था।
आलिया भट्ट हुई प्रेग्नेंट, खुद शेयर की गुड न्यूज!!
इस गुड न्यूज के बीच बिकिनी वाला वीडियो हुआ वायरल, ये वीडियो देखकर आप भी हो जाओगे पानी-पानी👇👇https://t.co/uaSNm25KLr— News Cup (@NewsCup_IN) June 27, 2022
गौरतलब है की इस फिल्म को लेकर हिंदुओं में नाराजगी देखि गई है, इसके पीछे के कारण की बात करें फिल्म में विलेन बने संजय दत्त के माथे पर भोलेनाथ का भस्म लगाया हुआ दिखाया गया है और हिंदुओं में मान्यता है की भस्म लगाने वाला कभी कोई गलत काम नहीं करता। बस इसी कारण सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर कई लोगों ने विरोध भी जताया है।
आलिया भट्ट हुई प्रेग्नेंट, खुद शेयर की गुड न्यूज!!
इस गुड न्यूज के बीच बिकिनी वाला वीडियो हुआ वायरल, ये वीडियो देखकर आप भी हो जाओगे पानी-पानी👇👇https://t.co/uaSNm25KLr— News Cup (@NewsCup_IN) June 27, 2022
बता दें की माइक्रो ब्लॉगिंग वेब साइट ट्विटर पर मुकेश कुमार नाम यूजर ने इसके ट्रेलर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा “बॉलीवुड ने एक बार फिर से हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने के लिए ऐसी फिल्म बनाई है! बायकोट बॉलीवुड!!”
#BoycottBollywood बॉलीवुड ने एक बार फिर से हिंदुओं आस्था को ठेस पहुंचाने के लिए ऐसी फिल्म बनाई है
— Mukesh Kumar (@writer_mukeshk) June 24, 2022
इतना ही नहीं एक अन्य यूजर सौरव लेघा ने भी ट्रेलर को लेकर अपनी नाराजगी दिखाई और लिखा “एक सच्चा हिंदू तो ऐसी फिल्म को कभी नहीं सहन करेगा। जिसमें विलेन को शिव भस्म लगाकर पेश किया हो, मानो भस्म माथे पर लगाने वाले सभी गुंडे हैं।”
एक सच्चा हिंदू तो ऐसी फिल्म को कभी नहीं सहन करेगा
जिसमें विलेन को शिव भस्म लगाकर पेश किया हो, मानो भस्म माथे पर लगाने वाले सभी गुंडे हैं😡😡#BoycottBollywood
— Sourav legha (@Souravharilegha) June 24, 2022
एक ओर यूजर ने तो इसके भस्म वाले सीन की तुलना साउथ में बनी फिल्म कैथी से कर दी और यह भी बताया की कैसे साउथ में भस्म लगाकर एक हीरो गुंडों से भीड़ जाता है और बॉलीवुड में भस्म लगाने वाले को विलेन बताया गया है।
साउथ और बॉलीवुड में यही फर्क है👇👇 pic.twitter.com/xXVT8iVu9U
— Sachin Hari Legha (@Im_HariVanshi) June 24, 2022
इसे भी जरूर ही पढ़िए:-
[…] ये भी पढ़े-https://www.newscup.in/shamshera-trailer-review-why-hindus-dont-like-shamshera-watch-full-trailer/ […]
[…] Shamshera ट्रेलर रिव्यू: हिंदुओं को आखिर क्य… […]
[…] Shamshera ट्रेलर रिव्यू: हिंदुओं को आखिर क्य… […]