शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा Porn film बनाने के मामले में बुरी तरह फंसते नजर आ रहे हैं, हाल ही में शेर्लिन चोपड़ा ने भी एक चौंका देने वाला खुलासा किया है.
समाचार संस्था ज़ी न्यूज़ (zee news) की एक रिपोर्ट के मुताबिक बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty Kundra) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) को हाल ही में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की एक टीम ने अश्लील कंटेंट बनाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है, राज कुंद्रा पोर्न फिल्म (Porn film) यानि की अश्लील कंटेंट बनाने के मामले में बुरी तरह से फंसते हुए नजर आ रहे हैं, पुलिस आए दिन इस मामले से जुड़े बड़े खुलासे करती जा रही है.
गौरतलब है की यह मामला इस साल फरवरी महीने से शुरू हुआ था और अब मशहूर बिजनस मेन राज कुंद्रा की गिरफ्तारी से इसने तुल पकड़ लिया है. मुंबई पुलिस ने 26 मार्च को फिल्म और धरावाहिक निर्माता एकता कपूर से भी स्टेटमेंट लिया था. अब हाल ही में पुलिस की टीम ने अभिनेत्री शेर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) और अभिनेत्री पूनम पांडे (Poonam Pandey) से भी स्टेटमेंट लिया गया था. बता दें की भारत में पोर्न फ़िल्में बनाना गैरकानूनी है, इसलिए जो भी ऐसा करता है तो वो कानून अपराध में गिना जाता है.
पुलिस ने हाल ही में जो शेर्लिन चौपड़ा से जो स्टेटमेंट लिया गया था उसमें शेर्लिन ने राज कुंद्रा के खिलाफ़ चौंका देने वाला खुलासा किया हैं, पुलिस ने बताया की शेर्लिन ने बयान में कहा की “उन्हें एडल्ट इंडस्ट्री में लाने वाले राज कुंद्रा ही हैं. हर एक प्रोजेक्ट के लिए शर्लिन चोपड़ा को 30 लाख रुपये की पेमेंट मिलती थी. शर्लिन के मुताबिक उन्होंने इस तरह के 15 से 20 प्रोजेक्ट किए हैं”. शेर्लिन के इस बयान ने राज कुंद्रा की मुश्किलें ओर ज्यादा बढ़ा दी हैं.
बता दें की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पोर्नग्राफी मामले में मुंबई पुलिस ने हाल ही में जब राज कुंद्रा के ऑफिस में छापा मारा तो पुलिस के हाथ एक सर्वर लगा है, जिसकी उन्होंने जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है की पुलिस को अंदेशा है की शायद इसी सर्वर से राज पोर्न फिल्मों को एप्स पर अपलोड करता था. केवल इतना ही पुलिस ने राज कुंद्रा की whatsapp चेट्स से भी बड़े बड़े खुलासे किए हैं, यहां वो 4 लोगों का एक ग्रुप चलाते थे और इसमें ये सब मोडल्स की पेमेंट्स को लेकर बातचीत करते थे.
जानकारियों के मुताबिक मुंबई पुलिस के कमिश्नर ने भी एक बयान में खुलासा किया की “जांच के दौरान पाया गया कि इस रैकेट में राज कुंद्रा मुख्य आरोपी हैं. पुलिस को उनके खिलाफ कई ठोस सबूत हाथ लगे हैं, जिसके बाद ही सोमवार को उन्हें अरेस्ट किया गया. राज कुंद्रा ने अपने एक रिश्तेदार के साथ मिलकर यूके बेस्ड कंपनी बनाई थी और ये कंपनी ही पोर्न फिल्मों के लिए कई एजेंट्स को कॉन्ट्रैक्ट देती है”.
इसे भी जरुर ही पढिए:-
[…] ये भी पढ़े-Porn film के एक प्रोजेक्ट के लिए शेर्लिन चोप… […]