भारत में अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करना बहुत आसान है, इसी का प्रमाण ये नया वीडियो है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार असम के नौगाँव में बीच सड़क पर हिंदुओं की भावनाएँ आहत करने पर बिरिंची बोरा नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि बोरा ने भगवान शिव की वेषभूषा धारण कर राजनीतिक उद्देश्य से एक स्ट्रीट प्ले किया और मोदी विरोधी भाषण दिया। हम इस नाटक से जुड़ा वीडियो आपसे शेयर भी कर रहे हैं:-
आपको बताते चलें की नाटक में शिव के भेष में बोरा बाइक से आते हुए (पार्वती का किरदार निभाने वाली) एक महिला के साथ दिखे थे। इसके बाद दोनों को बढ़ती महंगाई पर मोदी सरकार को कोसते देखा गया। हिंदू संगठनों ने इस तरह प्रदर्शन में हिंदुओं के देव महादेव का मजाक उड़ता देख अपनी शिकायत नौगाँव थाने में दी।
बकरीद की नमाज के बाद मस्जिद से गालिब ने निकलकर किया ये कांड: पढ़ें रिपोर्ट https://t.co/0yds2O9Sig
— News Cup (@NewsCup_IN) July 11, 2022
वहीं विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, भाजपा युवा मोर्च और अन्य संगठनों के प्रदर्शन के बाद बोरा को गिरफ्तार कर लिया गया और नौगाँव थाने ले जाया गया। बता दें की सामने आई तस्वीरों में देख सकते हैं कि स्ट्रीट प्ले के दौरान बिरिंची बोरा और उसकी को-एक्टर परिश्मिता शिव-पार्वती जैसे वस्त्र पहन दुपहिया पर जा होते हैं कि तभी फ्यूल न होने के कारण उनकी गाड़ी रुक जाती है।
काली फिल्म को लेकर उठे विवाद के बीच पीएम मोदी ने ‘माँ काली’ को लेकर दिया वीडियो संदेश https://t.co/Y8GIpg4hCs
— News Cup (@NewsCup_IN) July 11, 2022
इसके बाद उनके बीच बहस होती है और शिव के भेष में बोरा मोदी सरकार को भला-बुरा बोलना शुरू करता है। शिव का किरदार निभाते हुए बोरा कहता है कि मोदी ने वादा किया था कि पेट्रोल-डीजल सस्ता होगा, लेकिन अब तो इनकी कीमत 100 रुपए तक पहुँच गई है। इसके बाद वह ये भी कहता है कि पहले तो खाने से लेकर तेल, सबके दाम सस्ते थे, लेकिन मोदी सरकार के आने के बाद सब महंगा हो गया है।
झारखंड के स्कूल में मुस्लिम छात्रों की संख्या ज्यादा होने पर शुक्रवार को अवकाश घोषित: देखें पूरा वीडियो https://t.co/TUfwCgNUSv
— News Cup (@NewsCup_IN) July 10, 2022
इसे भी जरूर ही पढ़िए:-