भारत में तो आप कई दिनों से देख रहे हैं, लेकिन अब पाकिस्तान में भी इशनिंद को लेकर ‘सर तन से जुदा’ के नारे गूंजने लगे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान के कराची में ईशनिंदा के आरोप में हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद पुलिस ने सैमसंग मोबाइल कम्पनी के 27 स्टाफ को हिरासत में लिया है। आरोप है कि एक मॉल में लगे वाई-फाई डिवाइस से मुस्लिमों के पैगंबर की शान में गुस्ताखी हुई है। इन आरोपों के बाद भीड़ ने हिंसक रूप लेते हुए मॉल के साइनबोर्ड को तोड़ दिया और मोबाईल बाजार बंद करवा दिया।
क्रिकेटर इरफान पठान ने उदयपुर घटना पर की टिप्पणी, लोग बोले “अपनी कम्युनिटी को बोल” https://t.co/gZZYxdYc0g
— News Cup (@NewsCup_IN) July 2, 2022
आपको बताते चलें की घटना शुक्रवार (1 जुलाई, 2022) की है। मॉल के बाहर तोड़फोड़ और नारेबाजी करती भीड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भीड़ मॉल के बाहर बने निर्माण को उखाड़ रही है। इसी के साथ लाउस्पीकर पर भीड़ को भड़काया जा रहा है। कुछ के हाथों में डंडे दिखाई दे रहे हैं। आप भी देखिए वायरल वीडियो:-
The police today detained at least 27 employees of a mobile phone company following a violent protest outside Star City Mall in #Karachi over alleged #blasphemy. @beenasarwar @Khadimhussain4 @a_siab pic.twitter.com/BhYf1fHi5e
— Masood Ahmed (@AhmadMasood_12) July 2, 2022
वहीं जानकारी यह भी मिल रही है की बीच-बीच में ‘अल्लाह हु अकबर’ के साथ ‘गुस्ताख़ ए नबी की एक सज़ा, सर तन से जुदा, सर तन से जुदा’ के नारे लग रहे हैं। नारे लगाने वालों में नाबालिग बच्चे भी शामिल हैं। बता दें की यह घटना कराची के सद्दर क्षेत्र की है। हिंसक भीड़ ने आरोप लगाया गया है कि सैमसंग कम्पनी की WI-FI डिवाइस का एक QR कोड उनके नबी की शान में गुस्ताखी है।
राहुल गांधी का हिंदू-घृणा वैर जारी, रथ यात्रा की शुभकामना में भूल गए भगवान जगन्नाथ https://t.co/r0HyoDrwS1
— News Cup (@NewsCup_IN) July 2, 2022
गौरतलब है की पुलिस ने कथित तौर पर ईशनिंदा करने वाली डिवाइस को बंद करवा के सील कर दिया है। SSP कराची असद रज़ा के मुताबिक, अब एक 27 लोगों को हिरासत में ले कर मामले की जाँच करवाई जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। अब इस मामले में सैमसंग की पाकिस्तान ब्रांच से भी रिस्पॉन्स आ गया है।
VIDEO: पीछे राजस्थान पुलिस खड़ी है, आगे मौलाना बदला और जुबा-आँखें निकालने की धमकी दे रहा है https://t.co/Vbf8vhaWjs
— News Cup (@NewsCup_IN) July 2, 2022
बताया जा रहा है की सैमसंग पाकिस्तान ने एक पत्र जारी कर के कहा है कि कम्पनी ने किसी की भी धार्मिक भावनाओं को आहत नहीं किया है। सैमसंग के मुताबिक वह हर धर्म का सम्मान करती है। सैमसंग भी इस मामले की आंतरिक जाँच करवा रही है। आपको जानकारी देते चलें की पाकिस्तान के अलावा कुछ सालों पहले फ्रांस में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला था।
आसिफ ने कन्हैयालाल की ह’त्या पर लिखा “बहुत अच्छा किया मेरे भाई” अब नोएडा पुलिस मे की खातिरदारी! https://t.co/KEdDdNKhE7
— News Cup (@NewsCup_IN) July 2, 2022
इसे भी जरूर ही पढ़िए:-