साऊथ में भगवान का दर्जा प्राप्त सुपरस्टार रजनीकांत की तबियत बहुत ही गंभीर बताई जा रही हैं. रजनीकांत की सुबह अचानक हुई तबियत ख़राब के उन्हें हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया.
अपनी आने वाली फिल्म ‘अन्नात्थे’ की शूटिंग के दौरान शुक्रवार की सुबह सुपरस्टार रजनीकांत की अचानक तबियत बिगड़ गई. जिसके बाद डॉक्टरों ने उनकी हालत गम्भीर बताई हैं. लेकिन डॉक्टरों का साथ ही यह कहना है की ‘रजनीकांत की तबियत में सुधार के बारे में अभी कुछ कह नहीं सकते. हमनें उनका इलाज शुरू कर दिया हैं’.
हैदराबाद के अपोलो हस्पताल में जो डॉक्टर की टीम रजनीकांत का इलाज कर रही उसके मुताबिक ‘सुपरस्टार रजनीकांत के ब्लडप्रेशर में गम्भीर उतार चढ़ाव चल रहा हैं. उनके तबियत को लेकर आवश्यक जांचे शुरू कर दी हैं. जल्द ही इन जांचों की रिपोर्ट आ जाएगी. अभी के लिए उनके ब्लडप्रेशर को सामान्य करने के लिए उनका इलाज शुरू कर दिया हैं.’
सुपरस्टार रजनीकांत को हस्पताल से कब तक छुट्टी दी जाएगी? इसके जवाब से अपोलो हस्पताल के डॉक्टरों की टीम का यह कहना है की ‘अभी तक कुछ कह नहीं सकते की रजनीकांत सर को कब तक हस्पताल में भर्ती रखा जाएगा, लेकिन फ़िलहाल उनको छूट्टी देने के बारे सोच भी नहीं सकते हैं. अभी उनके जांचों की रिपोर्ट आने के बाद उनका आगे का इलाज़ किया जाएगा’.
रजनीकांत हैदराबाद में कर रहे थे सुपर एक्शन फिल्म ‘अन्नात्थे’ की शूटिंग
साऊथ सुपरस्टार रजनीकांत अपनी आने वाले सुपर एक्शन फिल्म ‘अन्नात्थे’ के शूटिंग चल रही हैं. जिसका अब हैदराबाद शेडूल की शूटिंग चल रही हैं. जिसमे 25 दिसम्बर 2020 शुक्रवार सुबह उनकी तबियत बिगड़ी. जिसके बाद फिल्म ‘अन्नात्थे’ की शूटिंग को कुछ दिनों के लिए रोक दिया हैं.

आपको बता दें की सुपरस्टार रजनीकांत की अपकमिंग मूवी ‘अन्नात्थे’ की शूटिंग पहले भी 9 महीने के लिए रोकी गई थी. जो की कोरोना के कारण मार्च 2020 में रोका गया था. अब जब 9 महीने बाद वापस शूटिंग शुरू हुई तो कुछ दिनों पहले फिल्म ‘अन्नात्थे’ के सेट के सदस्यों में 8 लोग कोरोना पोजिटिव आए और अब रजनीकांत की तबियत भी ख़राब हो चुकी हैं. फिल्म ‘अन्नात्थे’ को सुपरस्टार रजनीकांत की सुपर एक्शन फिल्म बताई जा रही हैं.
यह भी पढ़ें :-
रेमो डिसूजा की हार्ट अटेक के बाद ICU वार्ड में चल रहा इलाज