आपने लव जिहाद के कई मामले सुने होंगे जिनमें हिंदू लड़की की हत्या कर दी जाती है, लेकिन इस केस में हिंदू लड़के को एक मुस्लिम लड़की के शादी करने पर धमकियाँ मिल रही हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तर प्रदेश के आगरा में घरवापसी करके सुजैन खान से सुजाता आर्या बनी महिला ने अपने हिंदू प्रेमी से शादी कर ली। लेकिन, सुजाता के मुस्लिम परिवार को ये बात हजम नहीं हो रही है कि सुजैन खान ने अपना धर्मान्तरण कर हिंदू धर्म अपना लिया और दीपक से शादी कर ली। लड़की के परिजनों ने इस मामले में दीपक के खिलाफ केस द्ज करवा दिया है।
खालिस्तानी था तो अर्शदीप ने कैच छोड़ दिया, जानिए इसके पीछे पाकिस्तानी षड्यंत्र https://t.co/bJulH7xCTr
— News Cup (@NewsCup_IN) September 6, 2022
मुस्लिम से हिंदू बनने वाली सुजाता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो लोगों से मदद की गुहार लगा रही हैं। सुजाता ने आरोप लगाया है कि उसके परिवार वाले उसकी और दीपक की हत्या करना चाहते हैं। वायरल हो रहे वीडियो में सुजाता को ये कहते सुना जा सकता है, “मैंने आज से एक डेढ़ साल पहले ही हिंदू धर्म अपना लिया था।
फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ सुपर फ्लॉप रहने वाली है: अमिताभ बच्चन ने करण जौहर से कहा सच! https://t.co/o5Fxy9ZdSS
— News Cup (@NewsCup_IN) September 6, 2022
बिना किसी दबाव के। 4 सितंबर 2022 को मैंने अपनी मर्जी से आर्य समाज मंदिर में दीपक से शादी की है। लेकिन मेरे घरवाले दीपक और मेरी हत्या करना चाहते थे। दीपक को झूठे केस में फँसाना चाहते हैं। आगरा पुलिस से मेरी विनती है कि मुझे, दीपक और उसके घरवालों को सुरक्षा दें।” उनकी इस अपील का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है।
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि सुजैन खान (सुजाता) और दीपक दोनों की आगरा के रहने वाले हैं। दोनों काफी लंबे वक्त से एक-दूसरे के साथ प्रेम संबंधों में थे। लेकिन, हिंदू-मुस्लिम मामला होने के कारण दोनों शादी नहीं कर पा रहे थे। सुजाता के अब्बू ने इस मामले में शाहगंज थाने में एक शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि 3 सितंबर को उनकी बेटी सब्जी लेने के लिए बाजार गई थी, लेकिन जब वो वापस नहीं लौटी तो उसकी तलाश शुरू की गई।
कंगना रनौत का आलिया के पिता को लेकर बड़ा दावा- असलम से महेश बने हैं ‘मूवी माफिया’ https://t.co/GxuFj0DLVV
— News Cup (@NewsCup_IN) September 6, 2022
बाद में पता चला कि दीपक उसे अपने साथ बहला-फुसला ले गया है। हालाँकि, दूसरी तरफ सुजाता ने अपने ही अब्बू पर ये आरोप लगा रही हैं कि उनके अब्बू दीपक की हत्या करना चाहते हैं। इस बीच सुजाता का एक शपथ पत्र भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने इस्लाम में खामिया बताते हुए अपना नाम सुजाता आर्य करने की माँग की है। वहीं उन्होंने वीडियो में ये दावा किया है कि वो अपनी मर्जी से दीपक के साथ गई है।
मनीष सिसोदिया ने CBI अधिकारी की आत्महत्या में खोजी संजीवनी, पकड़ा गया झूठ! https://t.co/tg0yTRFSHy
— News Cup (@NewsCup_IN) September 6, 2022
इसे भी जरूर ही पढ़िए:-