कॉंग्रेस शासित छत्तीसगढ़ में एक नशा मुक्ति कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री ने कुछ ऐसा कहा, की उसका वीडियो अब हर तरफ वायरल हो रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कॉन्ग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ आबकारी मंत्री रहे कवासी लखमा ने दो साल पहले शराब को प्रमोट करते हुए कहा था, ‘दारू पिवो और खाओ चखना, जुग-जुग जियो कवासी लखमा’। अब उन्हीं की तर्ज पर एक बार पिर राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम ने भी शराब को लेकर बयानबाजी की है। आप ये वीडियो देखिए:-
‘मंदिर-मस्जिद झगड़े कराते हैं, एक कराती है मधुशाला’ छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री का वीडियो वायरल
(वीडियो क्रेडिट: ANI) pic.twitter.com/kGAvt1GkaV
— News Cup (@NewsCup_IN) September 2, 2022
उनका कहना है कि शराब में समान मात्रा में पानी मिलाकर पीने से वो एक दवा की तरह काम करती है। खास बात ये है कि प्रेमसाय टेकाम बलरामपुर में नशा मुक्ति अभियान के तहत आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। हालाँकि, नशा मुक्ति कार्यक्रम में वो शराब को ही प्रमोट करते दिखे। उनका ये बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
झारखंड में टीचर को पेड़ से बांधकर छात्रों ने दी ‘गुरुदक्षणा’ वीडियो वायरल https://t.co/55N0e787Uh
— News Cup (@NewsCup_IN) September 2, 2022
कार्यक्रम में बतौर अतिथि शामिल हुए मंत्री जी ने कविवर हरिवंशराय बच्चन का जिक्र करते हुए कहा, “हरिवंश राय बच्चन ने लिखा था कि बैर बढ़ाते मस्जिद मन्दिर मेल कराती मधुशाला, लेकिन सब में नियंत्रण होना चाहिए। शराब में मात्रा के अनुसार पानी मिलाकर पीने से वह दवा का काम करती है। कुछ लोग इसके हानि के बारे में बताते हैं तो कुछ इसके फायदे भी बताते हैं। दारू में ‘डी’ के महत्व को समझना चाहिए। दारू में अगर पानी मिलाएँगे तो उसका डायवर्सन कितना हो, ड्यूरेशन कितना हो इसका अपना महत्व है।”
संसार का सबसे विशाल हिंदू मंदिर, जिसे देखकर आंखें चमत्कृत हो जाएंगी: अरबों रुपए हुए खर्च https://t.co/b7oS6fDFs6
— News Cup (@NewsCup_IN) September 1, 2022
सड़कों पर टेकाम का अजीब बयान
वहीं दूसरी ओर प्रेमसाय टेकाम ने कार्यक्रम के दौरान जिले की खराब सड़कों को लेकर बातचीत भी की। जब पत्रकारों ने खराब सड़कों की मरम्मत को लेकर सवालकिया तको टेकाम ने कहा कि कोशिश की जा रही है कि खराब सड़कें जल्द बन जाएँ, लेकिन ऐसा नहीं होने का बड़ा कारण ये है कि जहाँ भी सड़के खराब होती हैं, तो वहाँ पर दुर्घटना कम होती है और इस कारण से मौतों का आँकड़ा भी कम हो जाता है।लेकिन सड़कें अच्छी होने पर दुर्घटनाएँ भी बढ़ जाती हैं।
बॉयकोट ट्रेंड: रणबीर कपूर के कारण ‘#BoycottBrahmastra’ चल रहा है, इस एक वीडियो में समझें खेल https://t.co/TOFwQNgGLR
— News Cup (@NewsCup_IN) September 1, 2022
इसे भी जरूर ही पढ़िए:-