प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल बैठक में गंभीर चर्चा के दौरान केजरीवाल और उद्धव ठाकरे की अजीबों गरीब हरकतों के चलते लोगों ने लगाई फटकार.
देश भर में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है, इस विषय को गंभीरता से लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ एक वर्चुअल बैठक की. पूरी बैठक लगभग आधा घंटा चली थी और इस बैठक में पीएम मोदी ने कोरोना की वैक्सीन को लेकर रणनीति पर चर्चा की थी.
PM Shri @narendramodi reviews COVID-19 situation and vaccination progress with Chief Ministers. https://t.co/ITzgmhLEP3
— BJP (@BJP4India) April 8, 2021
CM केजरीवाल हुए जमकर ट्रोल
इतनी गंभीर और महत्वपूर्ण में भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ध्यान न देते हुए केवल बस अपनी पोजीशन ही बदली. इसको लेकर जनता ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया और सोशल मीडिया पर उनके जमकर मज़े भी लिए.
भारतीय जनता पार्टी के नेता कपिल मिश्रा ने ट्विट के जरिए केजरीवाल की तस्वीरों को शेयर करते हुए कहा की “दिल्ली कोरोना से तबाह है और ये CM केजरीवाल का रवैया –आलस, तमस, कामचोरी, निकम्मापन, संवेदनहीनता, चर्बी चढ़ना, मर्यादाहीन व निर्लज्जता”.
दिल्ली कोरोना से तबाह है और ये CM केजरीवाल का रवैया -आलस, तमस, कामचोरी, निकम्मापन, संवेदनहीनता, चर्बी चढ़ना, मर्यादाहीन व निर्लज्जता pic.twitter.com/oGs2R0aKDQ
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) April 8, 2021
वहीं एक यूजर ने भी उनकी तस्वीर शेयर करते हुए कहा की “दिल्ली के मालिक का स्टाइल देखो। लगता है मीटिंग में नहीं बारात में आया है”.
दिल्ली के मालिक का स्टाइल देखो,
लगता है
मीटिंग में नहीं बारात में आया है
😂😊☺️☺️☺️@ArvindKejriwal pic.twitter.com/cpIZFBAaMd— Amar Agarwal 🇮🇳🇮🇳❤️KRT ❤️🇮🇳🇮🇳 (@AmarAga16929196) April 8, 2021
एक अन्य यूजर ने कहा की “अरविंद केजरीवाल साहब बैठ तो ढंग से लेते, इसी कारण फैल रहा है कोरोना दिल्ली में, गंभीर मीटिंग में भी आलस फैला रहे हो, हद है”.
@ArvindKejriwal sab baith to dangh se lete isi karan fail raha h delhi me serious metting me aalas faila rahe ho…had h pic.twitter.com/OJXr1Ssgom
— Rahul (@mstmolarj) April 8, 2021
एक यूजर ने तो जबर्दस्त टिप्पणी करते हुए कहा की “गैर गंभीर बर्ताव, आज की पीएम मोदी के साथ हुई बैठक की झलकियाँ, सीएम केजरीवाल की बॉडी लेंग्वेज इतनी कैजुअल है, क्या ऐसे सीएम को बर्ताव करना चाहिए, शर्मनाक”.
The non serious attitude. Glimpse of today’s PM #Modi meeting with CMs. Kejriwal’s body language is so casual. Is this how a CM behaves. Shameless #TikaUtsav pic.twitter.com/erRuY5GwYS
— Himanshu Jain (@HemanNamo) April 8, 2021
उद्धव ठाकरे को भी सुननी पड़ी खरी खोटी
दिल्ली के मुख्य मंत्री के अलावा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को भी जनता से खरी खोटी सुननी पड़ गई. बता दें वे भी इस मीटिंग में बार बार अपना फ़ोन उज करते हुए दिखाई दिए.
यूजर ने उन्हें ट्रोल करते हुए कहा की “उद्धव ठाकरे के चेहरे पर घमंड साफ दिख रहा है, ये आदमी भारत में सबसे ज्यादा नकारा नेता है जिसे ये भी नहीं पता कि आखिर पीएम की कुर्सी को कैसे इज्जत दी जाए”.
The sheer arrogance of Uddhav Thackeray that is visible in these pictures is astounding, this man who is one of the most incompetent leader in today’s India does not even know how to respect the chair of Prime Minister of the country, shameful! https://t.co/PZQjHk3wzY
— शशि शेखर सिंह (@S_ShekharSingh) April 8, 2021
इसे भी पढ़ें:-
[…] जनता ने केजरीवाल और उद्धव को जमकर लताड़… […]
[…] ये भी पढ़ें- जनता ने केजरीवाल और उद्धव को जमकर लताड़… […]