पश्चिम बंगाल में तृणमूल कोंग्रेस की जीत की खबर सामने आते ही राज्य में बसे कट्टरपंथीयों ने सोशल मीडिया पर जेहर उगलना शुरू कर दिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कोंग्रेस ने 214 सीटों के भारी बहुमत के साथ सत्ता में वापस आ रही है. जीत के बाद TMC के गुंडे बेकाबू हो गए हैं और कट्टरपंथीयों ने सोशल पर जेहर उगलना शुरू भी कर दिया है.
इन कट्टरपंथीयों ने अलग – अलग ट्विट्स करके भारतीय जनता पार्टी और विश्व के सबसे बड़े संगठन यानि राष्ट्र स्वयं सेवक संघ को जमकर अपशब्द कहे हैं. एक कट्टरपंथी ने ट्विट कर लिखा की “पश्चिम बंगाल ने खुद को संघी वायरस के खिलाफ टीका लगाया”.
एक ओर ट्विट में संघियों को गाली देकर पूछा जा रहा है की 6 बजने में कितना समय ओर हैं, इसमें कट्टरपंथी ने अंग्रेजी में गाली को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है. बता दें की ये कोई नई बात नहीं हैं की भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्र स्वयं सेवक संघ पर अपमान जनक टिप्पणी अथवा उनके खिलाफ़ अपशब्द कहे गए हों, इससे पहले भी कट्टरपंथीयों ने यही काम किया हुआ भी है.
संघियों के सिर से खून निकालना चाहिए
इन सभी भड़काऊ ट्विट्स के बिच सबसे ज्यादा अराजकता वाला ट्विट कट्टरपंथी यूजर फहीम रियाज ने किया है, उसने अपने ट्विट में RSS वालों के सर से खून निकालने की बात कहते हुए कहा की “तृणमूल कोंग्रेस की जीत के बाद संघियों का इलाज होते देखना पसंद करूँगा, उनके सिर से खून निकलना चाहिए”.
सोशल मीडिया के बड़े प्लेटफोर्म इन्स्टाग्राम पर एक दिस्पसितो नाम के यूजर अकाउंट से हिंदी बोलने वाले बाहरीयों को गाली देते हुए लिखा की “तुम लोग बहुत बहादुर बन गए हो। ममता की जीत के बाद रुको और इंतजार करो तुम ‘बाहरी, हिंदी बोलने वाले कमीनों”.
वहीं एक अन्य यूजर ने भी खुद की एकता की मिसाल देते हुए लिखा की “देखो हम 30 करोड़ होकर भी कैसे अपनी सरकार बनाते हैं और तुम 100 करोड़ होकर भी कुछ नहीं कर पाते हो? 10 साल ओर रुको फिर हम बताते हैं की सरकार कैसे बनाई जाती है, ये हैं हमारी एकता”.
इसे भी जरुर पढिए:-
[…] […]