नुपूर शर्मा को लेकर उठा बवाल अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है, इसी बीच VHP के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार का एक वीडियो सामने आया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ज्ञानवापी में शिवलिंग मिलने के बाद शुरू हुआ महादेव का अपमान और नुपूर शर्मा केस में कट्टरपंथियों की धमकियाँ आना अभी रुकी नहीं है। ऐसे में हाल में विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार का बयान आया है। उन्होंने शर्मा का पूरी तरह से समर्थन किया है और यह भी बताया की इस्लाम नहीं थोप सकता सेंसरशिप।
VIDEO में अग्निपथ योजना के विरुद्ध प्रदर्शन की खुली पोल, छात्र बोला “स्कीम का कुछ पता नहीं” https://t.co/bIwEs9DZv9
— News Cup (@NewsCup_IN) June 19, 2022
आपको बताते चलें की विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार इस मुद्दे पर कहा ” नुपूर शर्मा ने अपने बयान में कुछ गलत नहीं कहा। उन्होंने जो कहा पैगंबर मोहम्मद के जीवन से जुड़े दो किस्सों पर था। उनके बयान में सिर्फ उनकी टोन गलत थी। अभी ये मामला कोर्ट में है और कोर्ट निर्णय लेगा कि क्या सही बोला गया और क्या गलत।”
इस्लाम ऊपर है या संविधान? जानिए इस सवाल पर क्यों भड़क गए ओवैसी: देखें वीडियो https://t.co/sZn1KeD0Qp
— News Cup (@NewsCup_IN) June 18, 2022
उन्होंने आगे कहा “नुपूर द्वारा केवल पैगंबर मोहम्मद का जिक्र कर देने से उन्हें ये नफरत झेलनी पड़ी। आलोक आगे बताते हैं कि एक बार पैगंबर मोहम्मद की बेटी पर एक फिल्म बनी तो पूरे विश्व में उसका विरोध हुआ। मगर इंग्लैंड ने उसके लिए लड़ाई लड़ी। फिल्म अब फ्री है। हर कोई उसे देख सकता है। फिल्म नेटफ्लिक्स पर भी उपलब्ध है।”
VIDEO: माँ के पैर धोने के बाद पीएम लहराएँगे महमूद द्वारा तोड़े गए मंदिर पर पताका https://t.co/pHuvNYdiy4
— News Cup (@NewsCup_IN) June 18, 2022
वहीं आलोक कुमार ने यह भी कहा “इस्लाम हमारे ऊपर एक तरह की सेंसरशिप को नहीं थोप सकता जैसा उसने विश्व के कई कोनों में हुआ। हम राम के बारे में बोल सकते हैं, श्रीकृष्ण के बारे में बोल सकते हैं। लेकिन पैगंबर मोहम्मद के बारे में अपने मुँह से नहीं बोल सकते। वो इनके लिए बिलकुल अस्वीकार्य हो जाता है।” उनके इस बयान का वीडियो भी सामने आ गया है।
अग्निपथ योजना के विरोध में छात्रों ने पीएम को गाली देकर कहा “मोदी मादर… है” https://t.co/ZakQT862r8
— News Cup (@NewsCup_IN) June 17, 2022
आलोक ने आगे कहा “वो हिंदू होने के नाते रामचरितमानक की चौपाइयों पर आधारित धर्म से जुड़े जवाब देते हैं और इन्हें उसमें कोई अपमान नहीं लगता। वह बोले भारत जैसे देश में जहाँ हर धर्म का सम्मान होता है। लोग अन्य धर्मों की जानकारी से लेते हैं। वाजिब सवाल उठाते हैं। अब जब तक ये सवाल अपमान न करने वाले हों तब तक हर उचित सवाल कानून के दायरे में आता है चाहे वो पैगंबर पर हो या कुरान पर हो।”
जिस अग्निपथ योजना का विरोध हो रहा है: बस इस एक वीडियो में जानिए फायदा व नुकसान! https://t.co/3c6H2XXIho
— News Cup (@NewsCup_IN) June 17, 2022
गौरतलब है की हिंदू धर्म और उनके त्योहारों पर उड़ते मजाक को लेकर आलोक ने उन्होंने कहा कि विश्वहिंदू परिषद और बजरंग दल सड़कों पर उतरकर इन चीजों को विरोध करने वाली है और मुस्लिमों द्वारा की गई हिंसा और हिंदू देवी-देवताओं के उड़े मजाक पर इस संबंध में सरकार को ज्ञापन भेजा जाएगा। वीएचपी उन लोगों को कोर्ट में लेकर जाएगी और सिविल सोसायटी में उनसे आमना सामना होगा। पूछा जाएगा कि क्या अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सबके लिए है या नहीं?
इसे भी जरूर ही पढ़िए:-
[…] नुपूर शर्मा के समर्थन में उतरे VHP अध्यक… […]
[…] नुपूर शर्मा के समर्थन में उतरे VHP अध्यक… […]
[…] नुपूर शर्मा के समर्थन में उतरे VHP अध्यक… […]