बीते कई दिनों से नूपुर के खिलाफ लगभग सभी इस्लामिक देश खड़े हो गए, लेकिन हाल ही में सामने आए एक वीडियो में इस्लामिक स्कॉलर अतीकुर रहमान ने बहुत बड़ी बात कही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस्लामिक स्कॉलर अतीकुर रहमान का कहना है कि नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद पर जो टिप्पणी की थी, वह गलत नहीं थी। उन्होंने यह बात ‘इंडिया न्यूज’ पर प्रदीप भंडारी के डिबेट शो के दौरान कही। साथ ही इसको लेकर सोशल मीडिया के जरिए फैलाई गई नफरत और धमकियों पर भी अफसोस जताया। आप भी देखिए पूरा वीडियो:-
“नुपुर शर्मा गलत नहीं थी”
अतीक-उर-रहमान, इस्लामिक स्कॉलरये बात मीलॉर्ड को पता नहीं क्यों समझ नहीं आई? pic.twitter.com/Fj2G68ncoi
— News Cup (@NewsCup_IN) July 9, 2022
आपको बताते चलें की उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी को लगता है कि नूपुर शर्मा ने गलत कहा तो किसी वरिष्ठ मौलवी को बताना चाहिए कि वह कहाँ गलत थीं। वहीं इस डिबेट के दौरान विश्व हिन्दू परिषद के नेता विनोद बंसल ने इस्लामवादियों द्वारा हत्या की धमकियों का मुद्दा उठाया था। जिसके बाद इस डिबेट का रुख ही बदल गया था।
VIDEO: कट्टरपंथी आतं’क से बचने के लिए VHP-बजरंग दल से करें संपर्क, इस हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉल https://t.co/9WuM8Zc9FD
— News Cup (@NewsCup_IN) July 8, 2022
विनोद बंसल ने कहा “मैं अतीकुर रहमान के उस बयान का समर्थन करता हूँ कि पैगंबर मुहम्मद के जीवन पर चर्चा होनी चाहिए, क्योंकि उनके जीवन से बहुत सी चीजें सीखनी हैं। भारत ऐसा देश है, जहाँ हम भगवान राम और कृष्ण के जीवन के बारे में चर्चा करते हैं, ताकि चीजों को सीखें और उनकी शिक्षाओं से प्रेरित हों। ऐसे में हमें पैगंबर मुहम्मद से क्यों नहीं सीखना चाहिए?”
VIDEO: कट्टरपंथी आतं’क से बचने के लिए VHP-बजरंग दल से करें संपर्क, इस हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉल https://t.co/9WuM8Zc9FD
— News Cup (@NewsCup_IN) July 8, 2022
इसके बाद बंसल ने अतीकुर रहमान से पूछा “जहाँ तक नुपुर शर्मा का सवाल है, उन्होंने जो भी कहा है वो इस्लामिक किताबों के हवाले से कहा है और यही बात कई इस्लामिक विद्वानों ने भी कही है। इसलिए मैं पूछना चाहता हूँ कि उनके बयान में क्या गलत था? क्या वो गलत बोलीं थीं? या फिर उनकी शैली और व्यवहार गलत था? इस्लामिक ग्रंथों में जो भी लिखा है, वो गलत है? आखिर इस्लामवादी उनका सर तन से जुदा करने की माँग क्यों कर रहे हैं?”
VIDEO: कट्टरपंथी आतं’क से बचने के लिए VHP-बजरंग दल से करें संपर्क, इस हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉल https://t.co/9WuM8Zc9FD
— News Cup (@NewsCup_IN) July 8, 2022
इसे भी जरूर ही पढ़िए:-