सोमवार को उत्तराखंड में स्थित केदारनाथ धाम के कपाट खुलने का वीडियो सामने आया हैं, सोशल मीडिया पर भी तेजी से यह Video Viral हो रहा हैं.
सोशल मीडिया पर तेजी से एक Video Viral हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है की ग्यारवें ज्योतिर्लिंग भगवान केदरनाथ धाम के कपाट खोले जा चुके हैं. बता दें की 18 मई 2021 सोमवार को 3 बजे से केदारनाथ मंदिर के कपाट खोलने की प्रक्रिया आरंभ की गई और मुख्य द्वार पर पूजा अर्चना व मंत्रोचार के बाद ठीक 5 बजे भगवान केदारनाथ मंदिर के कपाट खोल दिए गए.
#WATCH | Opening ceremony of portals of Kedarnath temple, Uttarakhand pic.twitter.com/qW3XiCjDjV
— ANI (@ANI) May 17, 2021
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ही भगवान केदारनाथ धाम में प्रथम रूद्राभिषेक पूजा की और जनकल्याण की कामना भी करी. इस आयोजित समारोह के समय रावल भीमाशंकर, मुख्य पुजारी बागेश लिंग, प्रशासन के कुछ अधिकारी और देवस्थानम बोर्ड भी उपस्थित रहे. बता दें की समारोह में उपस्थित सभी लोगों ने कोरोना के प्रोटोकॉल का बखूबी पालन भी किया.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भी ट्विट कर अपनी प्रसन्नता जताई, उन्होंने कहा की “विश्व प्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ धाम के कपाट आज सोमवार को प्रातः 5 बजे विधि-विधान से पूजा-अर्चना और अनुष्ठान के बाद खोल दिए गए. मेष लग्न के शुभ संयोग पर मंदिर का कपाटोद्घाटन किया गया. मैं बाबा केदारनाथ से सभी को निरोगी रखने की प्रार्थना करता हूं”.
विश्व प्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ धाम के कपाट आज सोमवार को प्रातः 5 बजे विधि-विधान से पूजा-अर्चना और अनुष्ठान के बाद खोल दिए गए। मेष लग्न के शुभ संयोग पर मंदिर का कपाटोद्घाटन किया गया। मैं बाबा केदारनाथ से सभी को निरोगी रखने की प्रार्थना करता हूं। pic.twitter.com/ZTjeN4n5jM
— Tirath Singh Rawat (@TIRATHSRAWAT) May 17, 2021
CM ने एक अन्य ट्विट कर कहा की “केदारनाथ के रावल (मुख्य पुजारी) आदरणीय श्री भीमाशंकर लिंगम् जी की अगुवाई में तीर्थ पुरोहित सीमित संख्या में मंदिर में बाबा केदार की पूजा व अर्चना नियमित रूप से करेंगे. मेरा अनुरोध है कि महामारी के इस दौर में श्रद्धालु घर में रहकर ही पूजा-पाठ और धार्मिक परंपराओं का निर्वहन करें”. बताया जा रहा है की कपाट खुलने के इस शुभ अवसर पर केदारनाथ धाम मंदिर 11 क्विंटल फूलों से सजाया भी गया.
केदारनाथ के रावल (मुख्य पुजारी) आदरणीय श्री भीमाशंकर लिंगम् जी की अगुवाई में तीर्थ पुरोहित सीमित संख्या में मंदिर में बाबा केदार की पूजा-अर्चना नियमित रूप से करेंगे। मेरा अनुरोध है कि महामारी के इस दौर में श्रद्धालु घर में रहकर ही पूजा-पाठ और धार्मिक परंपराओं का निर्वहन करें।
— Tirath Singh Rawat (@TIRATHSRAWAT) May 17, 2021
केदारनाथ धाम के अलावा उत्तराखंड में उत्तराखंड में स्थित बदरीनाथ धाम के कपाट को 18 मई की सुबह शुभ महूर्त सवा चार बजे खोल दिये गए. इस दौरान सीमित संख्या में ही लोग मौजूद रहे और श्रद्धालुओं को आने की अनुमति अभी नहीं होगी. बता दें की भगवान बदरीनाथ मंदिर भी को बेहद खूबसूरत तरीके से सजाया गया है.
उत्तराखंड: आज सुबह 4:15 बजे बदरीनाथ धाम के कपाट खोल दिए गए। pic.twitter.com/lFLN7Cm8na
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 18, 2021
इसे भी जरुर ही पढिए:-