कॉंग्रेस पार्टी के एक पुराने मंत्री राजा पटेरिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे कहते हैं कि पीएम मोदी की ह’त्या करने के लिए तैयार रहो।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कॉंग्रेस पार्टी के नेता अक्सर पीएम मोदी के लिए अपनी नफरत बया करते हुए यह भूल जाते हैं कि उन्हें कम से कम पीएम के पद का तो सम्मान करना चाहिए। आज एक ओर वीडियो सोशल मीडिया पर फिर से सामने आई है। इस वीडियो में मध्य प्रदेश से कॉंग्रेस नेता राजा पटेरिया नजर आ रहे हैं और सामने बैठी जनता से पीएम मोदी की ह’त्या की बात करने को भी वे कह रहे हैं। देखिए वायरल वीडियो:-
संविधान बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तत्पर रहो – एमपी कांग्रेस नेता राजा पटेरिया।
The Congress is increasingly getting desperate and planning to assassinate PM Modi. We have seen how Channi’s administration, in the run up to Punjab elections, almost executed the plan… pic.twitter.com/wtsQpgVRWo
— Amit Malviya (@amitmalviya) December 12, 2022
आपको बताते चलें कि भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय द्वारा शेयर की गई इस वीडियो में कॉंग्रेस नेता राजा पटेरिया कहते सुनाई पड़ते हैं, “पीएम मोदी चुनाव खत्म कर देगा, वो धर्म, जाति, भाषा के आधार पर बाँट देगा। दलितों का, वनवासियों का और अल्पसंख्यकों का भावी जीवन खतरे में है। संविधान यदि बचाना है तो मोदी की ह’त्या करने पर तत्पर रहो।” अब इस वीडियो की हर तरफ चर्चा है।
‘आपका पिछवा#ड़ा बड़ा…’ मलाइका के शो में करण जौहर ने किया पर्सनल सवाल, नोरा फतेही के साथ हुआ कांड: वीडियो वायरलhttps://t.co/vU0TkqWUqu
— News Cup (@NewsCup_IN) December 13, 2022
वहीं वीडियो में साफ सुन सकते हैं कि पहले कॉंग्रेस नेता पटेरिया ने ह’त्या की बात को साफ कहा और उसके बाद उस बात को संभालते हुए बोले, “मोदी की ह’त्या का मतलब मोदी को हराने के लिए तैयार ही रहना है। कार्यकर्ता की उपेक्षा नेता की उपेक्षा होती है।” बता दें पन्ना जिले के पवई में कॉंग्रेस नेता ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए, वहीं पर पीएम मोदी की ह’त्या की भी बात कर दी।
‘आपका पिछवा#ड़ा बड़ा…’ मलाइका के शो में करण जौहर ने किया पर्सनल सवाल, नोरा फतेही के साथ हुआ कांड: वीडियो वायरलhttps://t.co/vU0TkqWUqu
— News Cup (@NewsCup_IN) December 13, 2022
इसे भी जरूर ही पढ़िए:-