रोहित शर्मा को टीम में ना लेने के कारण भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हर बार ट्रोल होते थे. लेकिन तीसरे मैच में विराट रोहित को प्लेयिंग इलेवन में खिलाने के बाद भी जबरदस्त ट्रोल हुए विराट, जानिए क्यों हुए इतने ट्रोल?
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय भारत में इंग्लैंड के विरुद्ध टी-20 सीरिज खेल रही हैं. जिस में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को सोशल मीडिया पर फैंस ने पहले दो मैचों में लिए निर्णय के लिए जबरदस्त तरीके से ट्रोल किया. आपको बता दें की ट्रोलिंग का मुख्य कारण रोहित शर्मा को टीम से बाहर बिठाना था. लगातार दो टी-20 मैचों में विराट कोहली ने रोहित को टीम में से बाहर रखा. जिसके लिए फैंस ने विराट की सोशल मीडिया पर जम कर क्लास ली.
लेकिन विराट कोहली ने तीसरे मैच में रोहित शर्मा को टीम में जगह दे दी. इसके बाद भी फैंस ने विराट को ट्रोल करना शुरू कर दिया. अब आप सोच रहे होंगे की अब तो विराट ने रोहित को टीम में शामिल भी कर लिया, फिर भी फैंस को विराट से क्या परेशानी हो रही है? तो इस सवाल का जवाब हम आपके लिए लेकर आएं हैं.
दरअसल कप्तान कोहली ने रोहित को टीम में जिस खिलाड़ी की जगह खिलाया है उस से फैंस को परेशानी हो हैं. फैंस को विराट का यह निर्णय बिलकुल भी पसंद नहीं आया और काफ़ी हद तक फैंस का पक्ष सही भी हैं. विराट ने तीसरे मैच में सूर्यकुमार यादव की जगह रोहित शर्मा को टीम में लिया. आपको बता दें की सूर्यकुमार यादव ने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में इसी सीरिज के दुसरे मैच डेब्यू किया था. लेकिन दुसरे मैच में सूर्यकुमार यादव की बेटिंग ही नहीं आई. यानी की उनको खेलने का मौका ही नहीं मिला. ऐसे में फैंस की नाराजगी इसी बात से है की विराट सूर्यकुमार यादव को तो एक भी मौका नहीं दे रहे है और हर मैच फ्लॉप हो रहे के. एल. राहुल को मौका दिया जा रहा हैं.
एक प्रसंसक ने विराट को दी सलाह
एक क्रिकेट प्रसंसक ने तो कप्तान कोहली को ही नसीयत दे दी. उसका मानना है की भारत का बेटिंग ऑर्डर सही नहीं हैं. प्रसंसक ने इसमें कुछ बदलाव की भी बात अपने ट्विट में लिखी हैं. प्रसंसक ने विराट को नसीयत देते हुए लिखा की ‘राहुल को आज आराम दिया जाना चाहिए और मध्य में रोहित और ईशान को बेटिंग पर भेजना चाहिए. @imVkohli ने आज बहुत निराश किया. बहुत लंबे समय के बाद सूर्यकुमार यादव को मौका मिल रहा है, और अभी भी आप लोग उस पर राजनीति करते हैं. विराट पर फैंस ने कैसे गुस्सा निकाला यह आप यहां दिए हुए ट्वीट्स में देख सकते हैं.
Team News:
1⃣ change for #TeamIndia as @ImRo45 named in the playing XI
1⃣ change for England as Mark Wood picked in the team.@Paytm #INDvENG
Follow the match 👉 https://t.co/mPOjpECiha
Here are the Playing XIs 👇 pic.twitter.com/YI5lV7Mxwn
— BCCI (@BCCI) March 16, 2021
Rahul should be rested today . Making rohit and ishan opening and sky in middle 😏 @imVkohli disappointed . SKY getting chance after very long and still u people make politics on him.
— நவீன் 🇮🇳 🅝 (@naveenstar3) March 16, 2021
Verry unfair and selfish decision by @imVkohli to not give chance to @surya_14kumar.@klrahul11 should be rested and surya should be given atleast 1 match to bat. Senior players must take rest. And new players must be tried out as only 4 matches are remaining before world cup.
— SAHIL SHAIKH (@sahilshaikh2411) March 16, 2021
Meanwhile SuryaKumar Yadav Feelings Of Not Getting Chance To Select In Team
I Think Instead Of K L Rahul Who Is Not In Form SuryaKumar Yadav Should Their In Indian Team #KLRahul #SuryakumarYadav #INDvsENG pic.twitter.com/E2hq8Tw73Q
— Deepak Jain ➐ (@Dipsdj007) March 16, 2021
Team News:
1⃣ change for #TeamIndia as @ImRo45 named in the playing XI
1⃣ change for England as Mark Wood picked in the team.@Paytm #INDvENG
Follow the match 👉 https://t.co/mPOjpECiha
Here are the Playing XIs 👇 pic.twitter.com/YI5lV7Mxwn
— BCCI (@BCCI) March 16, 2021
Where is Surya Kumar Yadav 🤔🥴
— Midhun Das (@MidhunD66553221) March 16, 2021
यह भी पढ़ें :-
जीत के बाद भी भारतीय खिलाड़ियों को 20 फीसदी जुर्माना देना पड़ा
[…] रोहित शर्मा को खिलाने के बाद भी जबरदस्… […]