डासना के शिव शक्ति मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद का सर काटने की धमकियां रुक नहीं रही है, हाल ही इसी से जुड़ा एक नया वीडियो सामने आया है.
इनको बच्चे कहना सही है या गलत? Retweet करके अवश्य बताएं🙏🙏#ArrestAmanatullahKhan pic.twitter.com/5bo58u6sVx
— Sachin Hari Legha🚩KRT (@Im_HariVanshi) April 13, 2021
उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद के एक बड़े बयान के बाद से सभी कट्टरपंथी सक्रिय हो गए हैं, वे लगातार उनके खिलाफ़ विवादित बयानबाजी कर करें हैं. अब इसमें एक नई कड़ी भी जुड़ चुकी है जो महंत का सर तन से जुदा करने की बात कर रही है.
यति नरसिंहानंद का ‘सर तन से जुदा’
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में कुछ नाबालिग़ बच्चे कथित ईशनिंदा करने वाले महंत का पोस्टर लेके सड़कों पर घुमघुम कर उनका ‘सर तन से जुदा’ करने के नारे भी लगा रहा हैं. गोरतलब है की इस वीडियो में दिखने वाले बच्चे लगभग 7 से 10 साल के बिच की आयु के ही लग रहे हैं.
“Gustakh-E-Nabi ki ek saza, sar tan se zuda”
Remember how you were feeling sorry of your religion when Munawar Faruqui was arrested just for few days? pic.twitter.com/Nk0iv9nXy0
— Smoking Skills (@SmokingSkills_) April 11, 2021
वीडियो में ये बच्चे धार्मिक नारों के साथ साथ भड़काऊ नारा भी लगा रहे हैं. महंत यति नरसिंहानंद यह नारा लगा रहे हैं की “गुस्ताख-ए-नबी की एक सजा, सर तन से जुदा, सर तन से जुदा”, इसका अर्थ होता है जो भी उनके नबी के लिए गुस्ताखी करगे उसकी सिर्फ एक ही सजा होती है और वो है उसका सर उसकी धड़ से अलग कर देना.
महंत यति नरसिंहानंद पर बवाल की वजह
डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद ने दिल्ली प्रेस क्लब में एक बड़ा बयान दे दिया था, जिसके बाद आप आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान ने इस पर आपत्ति जताई और महंत की गर्दन और जुबां काटने की बात कही जिसके खिलाफ़ FIR भी की गई है. मगर फिर भी अमानतुल्ला खान नहीं रुके, उसने एक ओर वीडियो जारी कर सभी मुसलमानों से एक अपील करी जिसके बाद महंत का सर काटने की धमकियों में बढ़ोतरी हो गई.
इसे भी जरुर ही पढ़े:-
[…] यति नरसिंहानंद का ‘सर तन से जुदा’ वाली… […]
[…] यति नरसिंहानंद का ‘सर तन से जुदा’ वाली… […]
[…] यति नरसिंहानंद का ‘सर तन से जुदा’ वाली… […]
[…] महंत यति नरसिंहानंद का ‘सर तन से जुदा’… […]