उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा की “ममता दीदी को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण से पीड़ा है”.
Addressing a rally in Kultali, West Bengal… https://t.co/3vSxXapnb7
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 3, 2021
योगी ने ममता बनर्जी पर तीखे कटाक्ष
यूपी के CM ने बंगाल चुनावी रैली के दौरान ममता बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए कहा की “बंगाल की धरती ‘परिवर्तन’ के लिए अंगड़ाई ले रही है, यहां पर परिवर्तन इसलिए भी आवश्यक है क्योंकि अब तक भारतीय जनता पार्टी का विरोध करने वाली ममता दीदी, अब ‘भगवान राम’ का भी विरोध करने लगी हैं”.
बंगाल की धरती 'परिवर्तन' के लिए अंगड़ाई ले रही है।
यहां पर परिवर्तन इसलिए भी आवश्यक है क्योंकि अब तक भारतीय जनता पार्टी का विरोध करने वाली ममता दीदी, अब 'भगवान राम' का भी विरोध करने लगी हैं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 3, 2021
उन्होंने बयान को जारी रखते हुए कहा की “बंगाल की धरती देश के सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की धरती है, लेकिन TMC के गुंडों ने उसे गुंडागर्दी और अराजकता की धरती बना दिया है. कांग्रेस, वामपंथी दलों और TMC ने बंगाल के वातावरण को अराजकता में बदल कर तुष्टिकरण की भेंट चढ़ा दिया है”.
बंगाल की धरती देश के सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की धरती है, लेकिन TMC के गुंडों ने उसे गुंडागर्दी और अराजकता की धरती बना दिया है।
कांग्रेस, वामपंथी दलों और TMC ने बंगाल के वातावरण को अराजकता में बदल कर तुष्टिकरण की भेंट चढ़ा दिया है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 3, 2021
CM योगी ने महाकवि तुलसीदास जी का दोहा पढ़ते हुए कहा की “जाके प्रिय न राम बैदेही तजिये ताहि कोटि बैरी सम, जद्यपि परम सनेही. अर्थात, जो राम का विरोधी है, जो जानकी का विरोधी है, वह भले ही आपका कितना भी प्रिय क्यों ना हो, उसको बैरी की तरह ही पूर्ण रूप से त्याग देना चाहिए. बंगाल की जनता भी राम विरोधी TMC का यही हश्र करने जा रही है”.
जाके प्रिय न राम बैदेही।
तजिये ताहि कोटि बैरी सम, जद्यपि परम सनेही।।अर्थात, जो राम का विरोधी है, जो जानकी का विरोधी है, वह भले ही आपका कितना भी प्रिय क्यों ना हो, उसको बैरी की तरह ही पूर्ण रूप से त्याग देना चाहिए।
बंगाल की जनता भी राम विरोधी TMC का यही हश्र करने जा रही है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 3, 2021
योगी ने कहा ममता को अयोध्या में बन रहे राम मंदिर से पीड़ा है
सीएम योगी आदित्यनाथ ममता पर आरोप लगाते हुए कहा की “अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है मगर कष्ट ममता दीदी को हो रहा है. ममता दीदी को इस बात की पीड़ा है कि अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर क्यों बन रहा है?”
अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है मगर कष्ट ममता दीदी को हो रहा है।
ममता दीदी को इस बात की पीड़ा है कि अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर क्यों बन रहा है?
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 3, 2021
रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भी कहा की “उत्तर प्रदेश में जो माफिया कभी गरीबों की जमीनों पर, सरकारी भूमि पर कब्जा करते थे आज उनके घरों पर बुलडोजर चल रहे हैं. मुझे पूर्ण विश्वास है कि TMC के गुंडे, उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार की इस नजीर से भयभीत होंगे”.
उत्तर प्रदेश में जो माफिया कभी गरीबों की जमीनों पर, सरकारी भूमि पर कब्जा करते थे आज उनके घरों पर बुलडोजर चल रहे हैं।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि TMC के गुंडे, उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार की इस नजीर से भयभीत होंगे।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 3, 2021
इसे भी पढ़ें:-
[…] योगी बोले ममता दीदी को अयोध्या में राम… […]