अभी उदयपुर के कन्हैया लाल के हत्यारों को सजा नहीं मिली, लेकिन इसी बीच राम नगरी अयोध्या से भी एक बुरी खबर सामने आई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तर प्रदेश के अयोध्या में अमेठी के युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई। घटना हनुमान मंदिर के प्रांगण में अंजाम दी गई। युवक अयोध्या में अपने रिश्तेदारी में रहने आया था और रात में गर्मी के कारण मंदिर प्रांगण में सोया था। सुबह हुई तो लोगों ने खून से लथपथ उसका शव देखा। फिर, पुलिस को इस बारे में सूचित किया गया।
काली फिल्म में माँ काली पी रही है सिगरेट, देखें फिल्म की पहली झलक https://t.co/1FPCWYIkaK
— News Cup (@NewsCup_IN) July 4, 2022
आपको बताते चलें की पुलिस ने फौरन इलाके में बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की। अब आगे मामले की जाँच की जा रही है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मृतक की पहचान 35 वर्षीय पंकज शुक्ला के तौर पर हुई है। वह अमेठी जिले के अंगूरी गाँव शिवरतगंज का रहने वाला था। पिछले कुछ महीनों से वह अपने ननिहाल में रहता था।
आखिर क्यों इस खूबसूरत अभिनेत्री को जिहादी दे रहे धमकी, वीडियो बनाकर बताई वजह https://t.co/DPJ4xy0XpW
— News Cup (@NewsCup_IN) July 3, 2022
बताया जा रहा है की शनिवार (2 जुलाई 2022) को बिजली न होने की वजह से वह रात का खाना खाने के बाद मंदिर के प्रांगण में सोया था। जब सुबह हुई तो घर के लोग बाहर आए और देखा तो खून से लथपथ अवस्था में पंकज का शव पड़ा हुआ था। देखते ही देखते पहले इलाके में भीड़ जमा हुई। इसके बाद ग्रामीणों ने कुमारगंज पुलिस को इस संबंध में बताया गया।
महाराष्ट्र विधानसभा में गूँजे ‘जय श्री राम’ और ‘जय शिवाजी’ के नारे: देखें पूरा वीडियो https://t.co/QtFoKGFgYO
— News Cup (@NewsCup_IN) July 3, 2022
बता दें की मृतक के परिजनों में जमीनी विवाद था जिस वजह से वह अपनी माँ को लेकर तहसील आया-जाया करता था। हालाँकि, अब इस हत्या के पीछे का कारण क्या है, इसका पता लगाया जा रहा है। एक वीडियो सामने आई है जिसमें मंदिर के बाहर जमीन पर पड़ा है और उसके गले से खून निकला है। घटना का पता चलने के बाद कुछ लोगों से पूछताछ चल रही है जबकि परिवार वालों का बुरा हाल है।
अयोध्या के थाना कुमारगंज के हनुमान मंदिर में सो रहे हिन्दू युवक पंकज शुक्ला की गला रेत कर हत्या.
कन्हैया लाल, उमेश कोल्हे के बाद गला रेतकर हत्या की ये तीसरी घटना है. pic.twitter.com/879kOIH9Sy
— Sudarshan News (@SudarshanNewsTV) July 3, 2022
इसे भी जरूर ही पढ़िए:-
[…] अयोध्या के हनुमान मंदिर में सो रहे युव… […]
[…] अयोध्या के हनुमान मंदिर में सो रहे युव… […]